इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस !

इजराइली हमले में बाल-बाल बचे WHO के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस !

WHO chief Tedros Adhanom Ghebreyesus narrowly escaped Israeli attack!

यमन के इजरायल में तेल अवीव पर मिसाइल हमलों के कारण यमन को इस समय जबरदस्‍त बमबारी झेलनी पड़ रही है। इजरायली हमलों से यहां के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। वहीं लोगों के साथ-साथ बंदियों की स्थिति का जायजा लेने जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस यमन गए तो एक हमले में बाल-बाल बचे।  WHO चीफ इस हमले में वहीं 2 लोगों के मरने की खबर आ रही है। टेड्रोस ने बताया की हमला ऐसे समय पर हुआ जब वे यमन के सना एयरपोर्ट पर विमान में सवार हो रहे थे।

WHO चीफ टेड्रोस ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि हमारी टीम यमन में स्वास्थ्य और मानवीय स्थिति का आकलन कर बंदियों की रिहाई के लिए बातचीत करने का मिशन पूरा कर चुकी थी। हम सना से उड़ान भरने वाले थे, तभी हवाई अड्डे पर बमबारी हुई। इसमें हमारे विमान के चालक दल का एक सदस्य चोटिल हुआ है। साथ ही हवाई अड्डे पर दो लोगों की मौत हुई है और कई अन्य स्थानों को भी नुकसान हुआ है। हम हवाई अड्डे की मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आगे की यात्रा कर सकें। हमारी संवेदनाएं इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ थे।

यह भी पढ़ें:

Tamilnadu: के.अन्नामलाई ने खुद पर ही बरसाए कोड़े, 48 दिनों तक रखेंगे उपवास !

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और हाफिज सईद का साला अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत!

तेरी मिट्टी में मिल जावा… पाकिस्तान का वो गांव, जिसे याद कर भावुक हुआ करते थे पूर्व प्रधानमंत्री!

बता दें की, भड़के इजराइल ने पश्चिमी तट और यमन के अंदरूनी हिस्सों में हूती सैन्य ठिकानों पर हमले किए है। इजराइल रक्षा बल (IDF) ने बताया कि ये हमले प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और जनरल स्टाफ के प्रमुख की मंजूरी से किए गए है। हमलों में प्रमुख तौर पर हूती सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। इसमें सना का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल है। साथ ही पश्चिमी तट पर अल-हुदैदाह, सलीफ और रास कनातिब बंदरगाह पर भी इजराइली वायु सेना ने हमले किए।

यह भी देखें:

Exit mobile version