28 C
Mumbai
Wednesday, April 2, 2025
होमदेश दुनियाकौन हैं हनुमानकाइंड, जिनका पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया...

कौन हैं हनुमानकाइंड, जिनका पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया जिक्र?

इस गाने में भारत की पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को आधुनिक संगीत के साथ जोड़ा गया है

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (30मार्च) को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 120वें एपिसोड में रैपर हनुमानकाइंड और उनके गाने ‘रन इट अप’ का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस गाने में भारत की पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को आधुनिक संगीत के साथ जोड़ा गया है, जिससे युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का मौका मिल रहा है।

रेडियो कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा,”हमारे स्वदेशी खेल अब लोकप्रिय हो रहे हैं और संस्कृति का हिस्सा बन रहे हैं। आप सभी मशहूर रैपर हनुमानकाइंड को तो जानते ही होंगे। आजकल उनका नया गाना ‘रन इट अप’ काफी प्रसिद्ध हो रहा है। इसमें कलारीपयट्टू, गतका और थांग-ता जैसी हमारी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को शामिल किया गया है।”

हनुमानकाइंड, जिनका असली नाम सूरज चेरुकट है, एक भारतीय रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर 1992 को केरल के मलप्पुरम में हुआ था। उनके पिता की ऑयल इंडस्ट्री में नौकरी होने के कारण उन्होंने नाइजीरिया, सऊदी अरब, दुबई, इटली जैसे कई देशों में समय बिताया। 15 वर्ष की उम्र से ही उन्होंने रैप करना शुरू कर दिया था और बाद में ‘हनुमानकाइंड’ के नाम से पहचान बनाई।

हनुमानकाइंड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका नाम ‘हनुमान’ और ‘मैनकाइंड’ (मानवता) शब्दों को जोड़कर बना है।उन्होंने कहा, “हनुमान एक ऐसा नाम है, जिसे भारत में हर जगह सुना जा सकता है, और मैनकाइंड एक वैश्विक शब्द है। मुझे लगा कि मेरा नाम दोनों का मिश्रण होना चाहिए।”

7 मार्च 2025 को रिलीज़ हुए हनुमानकाइंड के नए गाने ‘रन इट अप’ में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई गई है। इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों की पारंपरिक मार्शल आर्ट्स को आधुनिक हिप-हॉप स्टाइल के साथ प्रस्तुत किया गया है।
गाने में केरल का कलारीपयट्टू, चेंडामेलम, गरुड़न परावा, कंदन्नार केलन और वेल्लाट्टम, महाराष्ट्र का मर्दानी खेल, पंजाब का गटका और मणिपुरी मार्शल आर्ट थांग-ता शामिल हैं।

हनुमानकाइंड को उनके पिछले गाने ‘बिग डॉग्स’ से भी लोकप्रियता मिली थी। यह गाना 10 जुलाई 2024 को रिलीज़ हुआ था और यूट्यूब पर 119 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा, वह मलयालम सिनेमा के निर्देशक आशिक अबू की फिल्म ‘राइफल क्लब’ में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें अनुराग कश्यप भी शामिल हैं।

यह भी पढें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीक्षाभूमि में डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘यहां आने का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं’

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने बताई महुआ से बने कुकीज की कहानी !

एनएसई ने निफ्टी बैंक और निफ्टी मिड सिलेक्ट के डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज में किया बदलाव

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,143फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
239,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें