150 भारतीयों को अपने साथ क्यों ले गए तालिबानी, क्या किया उनके साथ? जानें

file photo

काबुल। अफगानिस्तान के हालत बेहद ख़राब हो चुके हैं। इस हालात में वहां रह रहे प्रवासियों में अपने देश लौटने की जल्दबाजी है। इस बीच खबर है कि काबुल एयरपोर्ट पर पहुंचे 150 भारतीय नागरिकों को तालिबानियों ने अगवा कर लिया है। हालांकि तालिबान ने भारतीयों के अगवा किये जाने वाली खबर से इंकार किया है। बताया जा रहा है कि उनके पेपर चेक कर वापस एयरपोर्ट छोड़ दिया गया। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीयों के दस्तावेज जांचने के लिए तालिबान इन लोगों को अपने साथ ले गया था। जांच पूरी होने के बाद सभी लोगों को हवाई अड्डे के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि काबुल में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। उन्हें जांच के बाद खाना खिलाकर हवाई अड्डे रवाना कर दिया गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष मनजिंदर एस सिरसा ने कहा कि अफगानिस्तान में गुरुद्वारा परिसर में मौजूद करीब 300 सिख सुरक्षित हैं। उनके साथ अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह पूरी तरह से अफवाह है। इससे पहले तालिबान ने लोगों के अपहरण करने की घटना से इनकार किया था।
Multiple Afghan media outlets report kidnapping by Taliban of persons awaiting evacuation from #Kabul. Among them are reported to be Indian citizens. No official confirmation of this, more details awaited
-ANI,@ANI

Ahmadullah Waseq, a Taliban spokesman has denied this report to a member of the Afghan media that reported on this story. More details are awaited.
-ANI,@ANI
तालिबान के प्रवक्ता अहमदुल्ला वसीक ने कहा यह खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार है। अहमदुल्ला वसीक ने बताया कि तालिबान ने सुरक्षित तरीके से दूसरे गेट से लोगों को एयरपोर्ट के अंदर पहुंचाया है। सूत्र के मुताबिक, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ना चाह रहे हैं। देश छोड़ने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। इसी दौरान तालिबानी विद्रोहियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तालिबान ने लोगों से कहा कि उन्हें दूसरे गेट से हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें हवाई अड्डे के अंदर ले जाया गया है या फिर किसी दूसरी जगह।

Exit mobile version