रेप की घटना पर राजनीति करने वाले राहुल गांधी शायद सोये हुए हैं। जगे हुए होंगे भी तो राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि कांग्रेस शासित राज्यों की घटना होने पर कोई सुनवाई नहीं करेंगे और न ही आंदोलन करेंगे और न पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे। क्योंकि कांग्रेस की यहां सरकारें है। राहुल गांधी ऐसे कांग्रेस नेता है, जिनकी संवेदनशीलता केवल अपने ‘हित’ में जगती है। राजस्थान के धौलपुर जिले में दो दबंगों द्वारा एक दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है, लेकिन, अभी तक दोनों आरोपी गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी फरार हैं।
जानकारी के अनुसार,राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना के इलाके में यह घटना हुई है। 26 साल की दलित महिला ने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह अपने बच्चे और पति के साथ खेत में से सरसों काट कर घर आ रही थी इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पति पर कट्टा के बट से प्रहार कर घायल कर दिया। जबकि, वहीं, बच्चे चिल्ला रहे थे, लेकिन बदमाशों ने किसी नहीं सुने और उसके साथ बलात्कार किया।
घटना के बाद महिला ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही राजस्थान के एक मंत्री ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘राज्य रेप के मामले में एक नंबर पर है’…. वैसे भी ‘राजस्थान मर्दों का प्रदेश है..। मंत्री ने यह बयान विधानसभा में हँसते हुए दिया था। इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी। बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2020 में सबसे अधिक रेप की घटना हुई थी। यहां 5310 महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया।
ये भी पढ़ें
DRI: इत्र व्यवसायी पीयूष जैन को माना तस्कर, 14 दिन की मिली रिमांड