23.9 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाTerror Alert in UP: लखनऊ,अयोध्या,वाराणसी सहित 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ा देंगे

Terror Alert in UP: लखनऊ,अयोध्या,वाराणसी सहित 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ा देंगे

Google News Follow

Related

लखनऊ। आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से मिले धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, वाराणसी समेत 46 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी हमले को लेकर मिले ख़ुफ़िया अलर्ट के बाद से रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। Alert मिलने के बाद लखनऊ, कानपुर समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस ने डॉग स्क्वाड के साथ सुरक्षा व्यवस्था परखी. इसके अलावा सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ऐसी धमकी कोई पहली बार नहीं मिली है।

पहले भी स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिलती रही है. इस बार मिली धमकी को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और चौकसी बढ़ा दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि लेटर में जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी मिली है, वो पत्र लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर के नाम से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2018 में भी ऐसी धमकी इसी आतंकी संगठन की तरफ से दी गई थी। धमकी मिलने के बाद अब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के साथ ही यहां से रवाना होने वाली ट्रेनों में भी सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें