नेपाल सेना को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है, जब सेना ने आज उस स्थान का पता लगाया जहां रविवार को एक नेपाली निजी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। तारा एयर का 9 NAET जुड़वां इंजन वाला विमान, जिसमें चार भारतीयों सहित 22 लोग सवार थे| क्रैश विमान का मलबा मिलने के बाद अब सेना की ओर से शवों की तलाश जारी की गयी|
बतादें कि रविवार की सुबह पहाड़ी जिले में लापता होने के कुछ घंटे बाद मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तारा एयर के इस विमान में महाराष्ट्र के ठाणे निवासी एक परिवार के चार सदस्य भी शामिल हैं।
#UPDATE | Nepal Army shares the plane crash site at Sanosware, Thasang-2, Mustang pic.twitter.com/e025zewTdt
— ANI (@ANI) May 30, 2022
गौरतलब है कि विमानन कंपनी ‘तारा एयर’ के प्रवक्ता ने बताया कि इसमें 4 भारतीय, 2 जर्मन और 13 नेपाली यात्री और चालक दल के तीन नेपाली सदस्य सवार थे। इस विमान ने कल सुबह 9.55 पर पोखरा से उड़ान भरी और इसके इसको 10.15 पर उतरना था। लेकिन पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के पास संपर्क टूट गया था।
इस विमान में महाराष्ट्र के ठाणे के एक परिवार के चार लोग भी सवार थे। जिनके नाम अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर (त्रिपाठी) और धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी बच्चे भी हैं ।
नेपाल सेना ने पहले कहा कि तारा एयर के विमान की तलाशी के लिए बचाव प्रयास फिर से शुरू किया, लेकिन मस्टैंग जिले में बर्फबारी होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त विमान की तलाश में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस सर्च अभियान में तैनात सभी हेलीकॉप्टरों को बर्फबारी के कारण बंद करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें-
सिद्धू मूसेवाला हत्या: आरोपियों ने फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी