राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इन दिनों पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसमें पहलवान बजरंग पूनिया भी शामिल हैं। वहीं इसी बीच बजरंग पूनिया अपने एक नए पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इसके कुछ ही देर बार उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या लिखा था।
दरअसल, पूनिया ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिंदू संगठन बजरंग दल के सपोर्ट में एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने एक फोटो डाली थी जिसमें लिखा था, “मैं बजरंगी हूं और मैं बजरंग दल का समर्थन करता हूं”. इस फोटो के कैप्शन में लोगों से इसे व्हाट्सएप स्टेटस और डिस्प्ले पिक्चर पर लगाने की अपील की थी।
हालांकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स के एक वर्ग की तरफ से उनके इस पोस्ट की काफी आलोचना की गई, जिसके बाद उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। बता दें कि उनका यह पोस्ट ऐसे समय पर आया जब कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर विवाद चल रहा है, जिसमें पार्टी ने सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है।
बता दें कि बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित कई शीर्ष पहलवानों यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पहलवानों को किसानों का भी सपोर्ट मिल रहा है। समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खाप पंचायत की मांग है कि 15 दिनों में बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए।
पहलवानों ने फेडरेशन प्रमुख की गिरफ्तारी की मांग की है, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत एक सहित दो प्राथमिकी दर्ज हैं। शीर्ष पहलवानों ने पहली बार जनवरी में डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध किया था। अब 23 अप्रैल से एक बार फिर पहलवान धरने पर बैठ गए हैं। इस उन्होंने सभी लोगों से समर्थन मांगा है।
ये भी देखें
पहलवानों को करारा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया