24 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमक्राईमनामातारिक को जान से मारने की धमकी, रुश्दी का हमलावर ईरान में...

तारिक को जान से मारने की धमकी, रुश्दी का हमलावर ईरान में सम्मानित   

कनाडाई लेखक को फिर सर से तन जुदा करने की  मिली धमकी   

Google News Follow

Related

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह को एक बार फिर सर से तन जुदा करने की धमकी मिली है। इससे पहले भी तारिक फ़तेह को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बता दें कि तारिक फ़तेह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे कई मुद्दों पर अपनी बातें खुलकर कहते हैं। जिसकी वजह से वे कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। इससे एक दिन पहले ईरान ने  लेखक सलमान रुश्दी के ऊपर हमला करने युवक को सम्मानित किया है।

मेरी हत्या की बनाई योजना: इस संबंध की जानकारी खुद तारिक फ़तेह ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।तारिक फ़तेह ने एक स्किन शॉर्ट शेयर करते हुए लिखा है कि एक सज्जन ग्रुप बना रहे है। जिसके जरिये वे मेरा सिर कलम करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने ट्विटर सपोर्ट को टैग किया है। उन्होंने लिखा है कि कृपया हत्या की योजना बनाने वाले लोगों के लिए ट्वीटर को एक प्लेटफार्म बनने से रोकना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि प्रिय ट्विटर सपोर्ट इस ग्रुप ने मेरी हत्या करने की योजना बना रहे हैं।    

पहले भी मिल चुकी है धमकी: गौरतलब है कि कनाडाई लेखक तारिक फ़तेह कटटर इस्लाम और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने निशाना बनाया जाता रहा है। 2017 में यूपी के बरेली में एक मुस्लिम संगठन ने तारिक फ़तेह का सिर कलम करने के लिए 10 लाख का इनाम रखा था। वैसे कट्टरपंथियों अब हौसले बुलंद हैं।इस बीच ईरान ने लेखक सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले को पुरस्कृत किया गया। ईरानी सरकारी टीवी चैनल के अनुसार हमलावर को 1000 वर्ग मीटर कृषि भूमि दी गई है। इसके अलावा उसे सम्मानित भी किया गया।
रुश्दी पर हमला करने वाला सम्मानित: बता दें कि बीते साल अगस्त में अमेरिका के वेस्टर्न न्यूयार्क में एक शिया मुस्लिम युवक ने उन पर अटैक किया था। इस हमले में रुश्दी का एक हाथ खराब हो गया था जबकि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है। ईरानी संस्था ने हमलावर तारीफ़ भी की। बताते चले कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह रुहोल्ला खामोनेई ने 33 साल पहले सलमान रुश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया गया। उसके बाद यह कट्टरपंथी युवक उन पर हमला किया था। जिसमें खामोनेई ने सलमान रुश्दी को जान से मारने की अपील की थी। रुश्दी पर आरोप था कि उन्होंने अपनी पुस्तक में पैगंबर मोहम्मद की निंदा की है।
ये भी पढ़ें             

क्या है फीडबैक यूनिट जासूसी?, जिस मामले में सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा     

जावेद अख्तर के 26/11 बयान पर, इन अभिनेत्रियों का समर्थन

पेश हुआ यूपी का बजट, हर जिले में बनेगा एक मेडिकल कॉलेज

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें