बीजेपी की जीत पर जश्न मनाने वाले बाबर अली को उसके पड़ोसियों ने पीट पीटकर मार डाला। इस घटना से गांव में तनाव है। वहीं योगी सरकार ने मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो परिजनों शव को दफनाने से मना कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकरियों के हस्तक्षेप के बाद बाबर के शव को दफनाया गया। लेकिन, गांव का माहौल बेहद तनाव पूर्ण है। इस मामले में सीएम योगी जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रामकोला कठघरही गांव का निवासी बाबर अली बीजेपी का समर्थक था। 10 मार्च को बीजेपी की जीत पर उसने गांव में मिठाई बांटी थी। बाबर द्वारा बीजेपी का समर्थन करने पर उसके पड़ोसियों को रास नहीं आ रहा था। कई बार उसके पड़ोसियों ने बीजेपी का समर्थन नहीं करने के लिए कह भी चुके थे। बाबर अली बीजेपी का झंडा भी अपने घर के ऊपर लगा चुका था।
रिपोर्ट के अनुसार, बाबर की पत्नी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत भी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि बीजेपी की सरकार बनने पर भी युवक जश्न मनाया था जिसके बाद उसके पड़ोसियों ने उसे पीट पीटकर मार डाला।
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine War: भारत पर भड़के, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद !
पिस्तौल की नोक पर बदमाशों ने पंप पेट्रोल कर्मचारियों से लूटे 25 लाख