भगोड़ा जाकिर नाइक आजकल ओमान में है। जाकिर नाइक का ओमान में दो दिन का कार्यक्रम है। जाकिर नाईक ने ओमान में अपनी स्पीच के दौरान भारत के खिलाफ विष उगला। जाकिर नाइक पर मुस्लिमों को भड़काने का आरोप है। ये आरोप लगने के बाद वो भगोड़ा बनकर मलेशिया गया और वहां रहता है। जाकिर नाइक के तमाम भड़काऊ वीडियो कई आतंकियों और कट्टरपंथियों के मोबाइल से भी मिले थे। तभी से केंद्र सरकार उसे कानून का सामना करने के लिए भारत लाने की कोशिश में जुटी है।
ओमान के कार्यक्रम में जाकिर नाइक ने एक हिंदू महिला को मुस्लिम भी बना दिया। जाकिर नाइक ने कार्यक्रम में आई हिंदू महिला आरती से पूछा कि क्या वो मानती है कि ईश्वर सिर्फ एक है? महिला ने इस पर सहमति जताई। इसके बाद जाकिर नाइक ने उससे पूछा कि क्या तुम मानती हो कि सिर्फ अल्लाह के अलावा और किसी की पूजा नहीं हो सकती? इस पर भी हिंदू महिला ने सहमति जताई। इसके बाद जाकिर नाइक ने पूछा कि क्या मानती हो कि मूर्तिपूजा गलत है? महिला ने इस पर भी हां कह दिया। जिसके बाद जाकिर नाइक ने उससे पूछा कि क्या ये भी मानती हो कि पैगंबर मोहम्मद आखिरी प्रवर्तक थे? महिला ने इस पर भी हां कहा। इसके बाद जाकिर नाइक ने कुरान की कुछ आयतों को पढ़ा और हिंदू महिला से उनको दोहराने के लिए कहा। इसके बाद जाकिर नाइक ने कहा कि अब तुम इस्लाम में आ गई हो। मैं चाहता हूं कि अपने परिवार के लोगों और दोस्तों को भी इस्लाम में लाओ।
बता दें कि जाकिर नाइक ने 2016 में भारत छोड़ दिया था। तब जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया गया था। तब पहली बार जाकिर नाइक के नाम पर एफआईआर दर्ज हुई थी। जाकिर नाइक पर आरोप है कि वह मुस्लिम युवाओं को भारत और विदेशों में आतंकी गतिविधि में शामिल होने के लिए उकसाता है। भारत के अलावा नाइक का पीस टीवी बांग्लादेश, कनाडा, श्रीलंका और यूके में भी बैन है।
वहीं ओमान में भारतीय दूतावास स्थानीय कानूनों के तहत उसे हिरासत में लेने और भारत लाने के लिए एजेंसियों के संपर्क में है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस बात की प्रबल संभावना है कि स्थानीय अधिकारी भारत सरकार के अनुरोध को मान सकते हैं हैं और जाकिर नाइक को हिरासत में लिया जा सकता है। जाकिर नाइक भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और अभद्र भाषा के आरोपों का सामना कर रहा है। नाइक 2017 में मलेशिया भाग गया था, तब से वह भगोड़े के तौर पर जिंदगी गुजार रहा है।
ये भी देखें
Land for jobs scam: तेजस्वी की आज CBI ऑफिस में पेशी,जाने मामला