27.2 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमलाइफ़स्टाइलमॉर्निंग वॉक से 5 बड़े फायदे

मॉर्निंग वॉक से 5 बड़े फायदे

Google News Follow

Related

मॉर्निंग वॉक सेहत के लिए काफी अच्छी होती है, डिजिटल दुनिया में मॉर्निंग वॉक न सिर्फ जरूरी हो गई है, बल्कि इसके फायदे भी कई मायनों में बढ़ गए हैं.इसकी वजह ये है कि आज की डिजिटल दुनिया ने मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना दिया है,ऑफिस का काम करना हो या खरीदारी, सब कुछ घर बैठे—बैठे एक क्लिक से हो जाता है. लेकिन ऐसे में इंसान की फिजिकल एक्टिविटी बहुत कम हो गई है और मेंटल एक्टिविटी बढ़ गई है।
डायबिटीज नियंत्रित रखती
डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है, इसकी दवाएं व्यक्ति को ताउम्र खानी पड़ती है. तमाम रिसर्च बताती हैं कि यदि व्यक्ति नियमित तौर पर सैर करे तो वो डायबिटीज को नियंत्रित रख सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि वॉक डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है।
दिल की सेहत रखे दुरुस्त
खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से मोटापा, बीपी और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. इनकी वजह से दिल की सेहत पर असर पड़ता है और हार्ट संबन्धी समस्याओं का रिस्क बढ़ता है. रोजाना कम से कम आधा से एक घंटे की मॉर्निंग वॉक से इन सभी समस्याओं में राहत मिलती है. वजन और कोलेस्ट्रॉल कम होता है, बीपी नियंत्रित रहता है और दिल की सेहत दुरुस्त रहती है.
फेफड़ों के लिए लाभकारी
कोरोना काल में लोग अपने फेफड़ों की सेहत को लेकर ज्यादा फिक्रमंद हुए हैं क्योंकि कोरोना सीधे लंग्स पर ही अटैक करता है. हमारे जीवन के लिए जितना जरूरी हार्ट की सेहत है, उतनी ही लंग्स की भी है. कई शोध बताते हैं कि लंग्स को सुरक्षित और तंदुरुस्त बनाए रखने में मॉर्निंग वॉक काफी लाभकारी है.
डिप्रेशन से करती बचाव
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि व्यक्ति रोजाना मॉर्निंग वॉक करे तो उसकी मानसिक शक्ति मजबूत होती है. मूड बेहतर होता है और तनाव कम होता है. ऐसे में मॉर्निंग वॉक डिप्रेशन के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है.
अनिद्रा की समस्या दूर करती
कुछ लोगों को कई बार इतना ज्यादा तनाव हो जाता है कि वे ठीक से सो नहीं पाते. कई बार तो नींद लेने के लिए उन्हें नींद की गोलियां तक खानी पड़ती हैं,स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ देर सुबह वॉक करने से यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाती है. इससे व्यक्ति का मन शांत होता है, स्मरण शक्ति बेहतर होती है और लोग पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहते हैं. इससे कार्यस्थल पर उनकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें