त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए रोजाना सीरम का इस्तेमाल करने से फायदा होता हैं। केमिकल युक्त सीरम के लम्बे समय तक प्रयोग करने से त्वचा की समस्या हो सकती है। बाजार में त्वचा के मुताबिक कई तरह के फेस सीरम जैसे, रेटिनॉल फेस सीरम, विटामिन सी फेस सीरम, एंटी ऑक्सीडेंट युक्त फेस सीरम, हाइलुरोनिक फेस सीरम उपलब्ध हैं, आप अपनी त्वचा की जरुरत के हिसाब से सीरम का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि होम मेड सीरम के इस्तेमाल से आप इन सभी परेशानियों से बच सकती हैं। सीरम को घर पर बनाना भी आसान है, आइये जानते हैं होम मेड फेस सीरम बनाने का तरीका
सर्वप्रथम एलोवेरा की पत्तियां से छिलका हटाकर गुदा निकाल लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिश्रण करें। अब इसमें विटामिन इ कैप्सूल को काटकर इसका लिक्विड मिलाएं, इन तीनो का अच्छी तरह से मिश्रण करें, होम मेड फेस सीरम तैयार है, इसे एक कंटेनर में स्टोर करके इसे दो महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सीरम प्राकृतिक चीजों से बना है इसलिए इसके प्रयोग से किसी तरह की स्किन एलर्जी की परेशानी नहीं होगी और केमिकल के दुष्प्रभावों से आपकी त्वचा बची रहेगी। इसमें विटामिन इ मौजूद है जो त्वचा को पोषण प्रदान करता है। वहीं गुलाब जल त्वचा में नमी बनाये रखने के साथ ही मृत कोशिकाओं को भी साफ़ करता है।
ये भी देखें