खूबसूरत त्वचा हर किसी को चाहिए फिर चाहे वो चेहरे की हो या फिर हाथों और पैरों की। बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह और घरगुती काम के दौरान हाथों पर गंदगी की परत जमा हो जाती है। हाथों पर कालापन स्पष्ट दिखने लगता है। आठ ही उस भाग की त्वचा ड्राइ हो जाती है। हालांकि हर किसी को इस तरफ ही समस्या का सामना करना ही पड़ता है ज्यादातर इसमें महिलायें शामिल है जिसंके हाथों में इस तरह का कालापन दिखाई देता है। हालांकि परेशान होने की जरूरत नहीं आज हम आपको यहाँ कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिन्हें आजमाने से हाथों की त्वचा का कालापन खत्म हो जाएगा।
दही का प्रयोग सबसे उत्तम आना जाता है इसके प्रयोग से हाथ के कालेपन को दूर किया जा सकता है। एक कप दही में एक चुटकी हल्दी को मिलकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हाथों पर लगाकर सूखा लें। सप्ताह में तीन से चार बार इस पेस्ट को लगाने से धीरे-धीरे कालापन दूर हो जाएगा। अगर धूप और धूल की वजह से सनबर्न हो रहा है तो इसे दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। एलोवेरा जेल को लेकर हाथों पर रगड़े और रातभरे के लिए छोड़ दें। सुबह पानी से अच्छी तरह धो ले। नियमित रूप से एलोवेरा जल का प्रयोग करने से कुछ ही दिनों में टैनिंग हल्का पड़ने लगता है।
नींबू का रस एंटी आक्सीडेंट का काम करता है। जिसकी सहायता से शरीर में जमा गंदगी को तेजी से हटाया जा सकता है। हाथों के कालापन से छुटकारा पाने के लिए इसका साधारण तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। एक चम्मच नींबू के रस को एक कटोरी पानी में मिला लें। ध्यान रखे की पानी थोड़ा गरम हो। इस पानी में हाथों को 15 मिनट तक डुबा कर रखे। उसके बाद पानी से हाथ बाहर निकाल कर उसे पानी से साफ कर लें। नींबू के मदद से भी त्वचा का कालापन और टैनिंग हल्की पड़ेगी। टमाटर के गूदे को दही के साथ मिलकर पेस्ट बना कर हाथों पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद मसाज करते हुए इसे छुड़ा लें। टमाटर और दही का मिश्रण टैनिंग को कम करने का काम करेगा। इसके प्रयोग से त्वचा मुलायम होगी और चमकेगी भी।
ये भी देखें