आजादी के अमृत महोत्सव यानी 75 साल पूरे होने पर महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार ने 75 साल की आयु वाले बुजुर्गों को तोहफा दिया है। 75 साल वाले नागरिक एसटी महामंडल यानि राज्य परिवहन की सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने यह फैसला किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 75 साल वर्ष के नागरिकों को एसटी की बसों में मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दही हंडी दस्ते के गोविंदाओं (मटकी फोड़ने वाले) को 10 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा दी जाएगी। सरकार की ओर से बीमा सुरक्षा का प्रीमियम सरकार भरा जाएगा।
सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा:शिंदे सरकार ने राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इससे अगस्त 2022 से राज्य के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा।
ये भी पढ़ें