28 C
Mumbai
Saturday, September 21, 2024
होमलाइफ़स्टाइलपेट में भारीपन होने पर इन घरेलू उपचार को आजमाएं, मिलेगा आराम   ...

पेट में भारीपन होने पर इन घरेलू उपचार को आजमाएं, मिलेगा आराम     

Google News Follow

Related

अगर आपने ज्यादा तला या भुना हुआ खा लिया है तो कई तरह की समस्या आ सकती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप घरेलू उपचार कर सकते हैं। वैसे हम जिन चीजों को बताने जा रहे हैं वह आसानी से हमारे घरों में उपलब्ध होते हैं। तो कहीं पार्टी या शादी में आपने जमकर खाया पीया है और आपको अच्छा महसूस नहीं हो रहा है, तो इन चीजों को आजमा सकते हैं।

अगर पेट में भारीपन आपको महसूस हो रहा है तो  घर में रखी मिश्री और सौंफ को खा सकते हैं। इससे आपके पेट का भारीपन और असहजता आसानी से खत्म हो सकती है। इसके अलावा इसके सेवन से प्याज लहसुन आदि से मुँह की दुर्गंध भी चली जाएगी। वहीं, खाने की महक भी चली जाएगी। तो अगली बार जब आपको अजीब महसूस हो तो इन्हे जरूर आजमाएं।

इसी तरह , जब आपके पेट में भारीपन महसूस हो तो इलायची का सेवन कर  इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इलायची चबाने से आपका पेट नहीं फूलेगा। इलायची पेट के फूलने से रोकती है। साथ ही मुंह की दुर्गंध और खाने की  महक को भी खत्म करने में कारगर  भूमिका निभाती है। हालांकि, घरेलू उपचार में तीसरी चीज भी आपके पेट में होने वाले भारीपन से राहत  देता है लेकिन, इसके आपको थोड़ा समय लग सकता है। जी हाँ हम बात कर रहे  हैं अलसी की. जी भीगी अलसी खाने से आपके पेट में आया भारीपन खत्म हो सकता है। लेकिन यह भीगा हुआ होना चाहिए। सबसे अच्छी बात यह है कि अलसी को आप रात में भिगो दें उसके बाद सुबह जगने पर उसके  पानी को पी लें। इससे आपका पेट साफ़ होगा।

ये भी पढ़ें 

बांझपन की समस्या में कारगर योगासन

जबरन वसूली मामला: IPS अधिकारी सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,378फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें