27 C
Mumbai
Wednesday, January 7, 2026
होमन्यूज़ अपडेटपत्रकार विकास परिषद, मुंबई का 30वां वार्षिक महोत्सव, वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित

पत्रकार विकास परिषद, मुंबई का 30वां वार्षिक महोत्सव, वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और पत्रकारिता की भूमिका, वर्तमान चुनौतियों तथा सामाजिक जिम्मेदारियों पर खुलकर विचार रखे।

Google News Follow

Related

पत्रकार विकास परिषद, मुंबई का 30वां वार्षिक महोत्सव एवं सम्मान समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ| यह कार्यक्रम नूर टाइम्स,साबिर खान,विपुल अपार्टमेंट साप नम्बर-3 आनंद नगर, वसई पश्चिम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और पत्रकारिता की भूमिका, वर्तमान चुनौतियों तथा सामाजिक जिम्मेदारियों पर खुलकर अपने-अपने विचार रखे।

वसई पश्चिम में आयोजित इस समारोह में आंचलिक खबरें के चीफ रिपोर्टर शिव शंकर शुक्ल को उनके दीर्घकालीन और समर्पित पत्रकारिता योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद शिव शंकर शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार का मूल कर्तव्य सत्ता और व्यवस्था से सवाल पूछना और आम जनता की आवाज को मजबूती से सामने लाना है। आज जब खबरों पर तरह-तरह के दबाव हैं, ऐसे समय में निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता की आवश्यकता और भी बढ़ गई है। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण और आंचलिक क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय माहेश्वरी ने कहा कि पत्रकारिता हमारी पहचान है और पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। उन्होंने कहा कि बिना भय के सच सामने रखना ही पत्रकार का धर्म है। साथ ही उन्होंने बताया कि पत्रकार विकास परिषद का उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना और उनके सम्मान व अधिकारों के लिए लगातार काम करना है। उन्होंने पत्रकारों से जनहित को सर्वोपरि रखने की अपील की।

वरिष्ठ लेखक डॉ. जगदीश शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र और जिम्मेदार मीडिया अनिवार्य है। यदि पत्रकार ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाएं तो सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव संभव है। उन्होंने मीडिया से सनसनी के बजाय समाज से जुड़े वास्तविक मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही।

परिषद के महासचिव डॉ. सी. आर. सरोज ने कहा कि संस्था लगातार पत्रकारों के हित में कार्य कर रही है। ऐसे आयोजनों से पत्रकारों में एकजुटता बढ़ती है और नई पीढ़ी को सही दिशा मिलती है। उन्होंने बताया कि परिषद आगे भी प्रशिक्षण, सम्मान और सहयोग के माध्यम से पत्रकारों को सशक्त बनाती रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर हिंदमाता मिरर के पालघर प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव द्वारा बसई विभाग क्षेत्र के सहयोगी साबिर खान को सम्मानित किया गया।

समारोह में लाल शेखर सिंह, छोटेलाल सिंह, अजय कुमार सिंह, कैलाश अनिल लोखंडे सहित कई पत्रकारों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। वहीं वरिष्ठ पत्रकार एस.पी. उपाध्याय के पुत्र सुचित उपाध्याय के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर अयूब खान, कैलाश लोखंडे, शेर बहादुर कनौजिया, कमलेश द्विवेदी, संजय जायसवाल, सीताराम कांबले, सदानंद यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

मोहम्मद शमी और भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग की नोटिस

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,488फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें