‘मोदी है तो मुमकिन है’:भातखलकर

‘मोदी है तो मुमकिन है’:भातखलकर

मुंबई। भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ से अधिक नागरिकों को टीकाकरण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया बनाया है। भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया है। देश ने गुरुवार को 100 करोड से अधिक नागरिकों के टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लोगों को बधाइ देते हुए डाक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद दिया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत ने इस साल 16 जनवरी को अपना टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

इस अवसर पर कांदिवली पूर्व के कामगार अस्पताल टीकाकरण केंद्र में आयोजित एक समारोह में भाजपा मुंबई प्रभारी और कांदिवली पूर्व के विधायक अतुल भातखलकर ने 103 कोरोना योद्धाओं और पत्रकारों को सम्मानित किया। अतुल भातखलकर ने कहा कि भारत ने १०० करोड़ टीकाकरण का टप्पा पार कर एक नया इतिहास रचा है। ‘मोदी है तो मुमकिन है’ यह एक बार से दुनिया ने देख लिया, इस तरह का आवाहान भारतीय जनता पार्टी के विधायक अतुल भातखलकर ने व्यक्त की। इस मौके पर कामगार हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. नायर, डॉ. छेडा, नगरसेविका सुनिता यादव, भाजपा पदाधिकारी राणी द्विवेदी, आप्पा बेलवलकर, सुधीर शिंदे, नितिन चौहान, रवी विश्वकर्मा व अनेक ज्येष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

Exit mobile version