शुक्रवार को घोषित होगा 10 वी का रिजल्ट 

शुक्रवार को घोषित होगा 10 वी का रिजल्ट 

file photo

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार 17 मार्च को 1 बजे दोपहर एक बजे ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। इस बात की जानकारी स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने दी।
मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, कोल्हापुर, अमरावती, नशिक, लातूर और कोकण जैसे 9 विभागीय मंडलों के तहत मार्च-अप्रैल 2022 में कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित ली गई थी। यह परीक्षा 15 मार्च से 4 अप्रैल 2022 के बीच ली गई थी। परीक्षा के लिए 16,38,934 छात्रों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 8,89,506 छात्र तथा 7,49,458 छात्राएं शामिल हैं। इस परीक्षा में बैठे सभी छात्रों के विषयानुसार प्राप्त नंबर वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

छात्र इसका प्रिंट आउट भी ले सकेंगे। वर्ष 2021 में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 15.74 लाख छात्र बैठे थे, जिसमें से कुल 99.95 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। इस बार भी अच्छे परीक्षा परिणाम की उम्मीद की जा रही है। कोरोना महामारी की वजह से दो साल बाद 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन हुई थी। गायकवाड ने कहा कि मैं सभी छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देती हूं कि कल का परीक्षा परिणाम आपके लिए आनंद और उत्साह का दिन साबित हो।

यहां देखा जा सकेगा परीक्षा परिणाम
www.mahresult.nic.in,
http://sscresult.mkcl.org
https://ssc.mahresults.org.in

ये भी पढ़ें 

राज्यसभा चुनाव जैसा विधान परिषद में भी आएगा राजनीतिक भूकंप  

प्रशांत क्षेत्र में नए क्वाड के साथ 4 देशों का नया समीकरण ​

Exit mobile version