अप्रैल-मई में चलाई जा रही 140 अतिरिक्त ट्रेनें

अप्रैल-मई में चलाई जा रही 140 अतिरिक्त ट्रेनें

मुंबई/दिल्ली। शुक्रवार को नए स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बारे में रेलवे बोर्ड के सीइओ व चेयरमैन सुनीत शर्मा ने जानकारी दी। साथ ही उन्होंने विभिन्न राज्यों में चलाई जा रही अतिरिक्त ट्रेनों के आंकड़ों की भी जानकारी दी। देश के अनेकों रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त भीड़ भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 140 अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की शुरुआत की है। ट्रेनों का यह संचालन मई तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया, ‘औसतन 1490 स्पेशल ट्रेनें एक दिन में चलाई जा रही है। क्लोन के तौर पर 28 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं। कुल 70 फीसद ट्रेन सर्विसेज की बहाली की गई। भीड़भाड़ से बचने के लिए अप्रैल-मई के दौरान अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं।’

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा, ‘भारतीय रेलवे के लिए विशेष दिन है, जैसा कि आप इस बात से अवगत हैं कि आज पहली ट्रेन cstm से ठाणे के बीच चली थी। 16 अप्रैल 1853 को ही ट्रेन ने दोनों स्टेशनों के बीच की  34 किलोमीटर की दूरी तय की थी। इस दिन से अब तक रेलवे ने मीलों आगे की दूरी तय की है।’  उन्होंने बताया कि रेलवे सभी जरूरी ट्रेनों का संचालन करेगी। हम अब तक 1,490 ट्रेनें चला रहे हैं। और हम देश के जिस हिस्से में जरूरत होगी वहां हम ट्रेनों के संचालन के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने बताया कि फिलहाल रेलवे 1,490 स्पेशल ट्रेनें,  5,397 सबअर्बन ट्रेन सर्विसेज संचालन कर रही है। उन्होंने आगे बताया, ‘ रेलवे 140 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भीड़ भाड़ को खत्म करने के लिए कर रही है जो अप्रैल-मई मं 483 ट्रिप लगाएंगी।’ विभिन्न राज्यों में चलाई जाने वाली अतिरिक्त ट्रेनों के आंकड़ों की जानकारी भी उन्होंने दी।

सेंट्रल रेलवे 85 ट्रेनों का संचालन कर रही है जो 284 ट्रिप लगाएगी, वेस्टर्न रेलवे 152 ट्रिप क लिए 28 ट्रेनों का संचालन कर रही है। वहीं नॉदर्न रेल वे 19 ट्रिप के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चला रही है।  इस्ट सेंट्रल रेलवे चार ट्रिप के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है वहीं नॉर्थ इस्टर्न रेलवे 14 ट्रिप के लिए 9 स्पेशल ट्रेनें चला रही है और नॉर्थ सेंट्रल रेलवेज 10 ट्रिप के लिए एक ट्रेन का संचालन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ जगहों के लिए ट्रेनों की अधिक मांग है। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मांडुआडीह, प्रयागराज, बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, बरौनी, झारखंड के बोकारो व रांची, असम के गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल के कोलकाता का जिक्र किया। दिल्ली और मुंबई के बीच 12 से 16 अप्रैल के दौरान 42 ट्रेनें चलाई गईं।

 

 

Exit mobile version