विशेष शुल्क के साथ बुधवार से शुरु होगी बुकिंग
मुंबई। भारतीय रेलवे ने मध्य रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे और दानापुर (बिहार) के बीच विशेष शुल्क पर दो पूरी तरह से आरक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि फ़िलहाल कोरोना वायरस और गर्मियों की छुट्टी में लोग अपने गांव जाने के लिए तैयार हैं। रेलवे समय-समय पर विशेष ट्रेनें चला कर अतिरिक्त भीड़ को कम करता रहता है। इन ट्रेनों को सुविधाओं के अनुसार चलाया जाता है. हालांकि रेलवे इन ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क रखता है। विवरण इस प्रकार है.
- पुणे- दानापुर स्पेशल
- 01493 सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से दिनांक 12 मई 2021 को रात 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन तड़के 04.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- वापसी की ट्रेन 01494 विशेष दानापुर से दिनांक 14 मई 2021 को सुबह 7.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.20 बजे पुणे पहुंचेगी।
- यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छोकी जंक्शन।, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा में रुकेगी।
- इस विशेष ट्रेन में 20 सैकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
- पर पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नंबर 01493 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 12 मई 2021 को आरंभ होगा।