Maharashtra: नासिक में मिले 30 डेल्टा के संक्रमित मरीज, 28 ग्रामीण

Maharashtra: नासिक में मिले 30 डेल्टा के संक्रमित मरीज, 28 ग्रामीण

file photo

नासिक। महाराष्ट्र में जहां एक ओर कोरोना पाबंदियों में ढील दी जा रही है। वहीं, नासिक जैसे शहर में कोरोना का नया वेरिएंट डेल्टा कहर बरपा रहा है। नासिक में शुक्रवार को 30 लोग डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित पाए गए। इनके 28 कोरोना के मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में पाए गए हैं।

Maharashtra | 30 people have been infected with Delta variant in Nashik. 28 patients are from rural areas. We sent the samples to Pune for genome sequencing after which they were tested positive for Delta variant: Dr Kishore Shrinivas, Surgeon in Nashik district hospital (06.08) pic.twitter.com/h10FGpoHti
— ANI (@ANI) August 7, 2021
नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. किशोर श्रीनिवासन ने बताया कि हमने इनके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे की लैब में भेजा था और ये लोग डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए। वहीं, महाराष्ट्र का भंडारा जिला कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है। जिले में कोविड-19 के एकमात्र मरीज को ठीक होने के बाद शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
स्थानीय जिला प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। जिला सूचना अधिकारी के मुताबिक, भंडारा जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उनकी जांच करने के बाद बेहतर प्रबंधन के साथ इलाज किया गया और सभी के सामूहिक प्रयासों से ही 15 महीनों के बाद जिला कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो सका है।
Exit mobile version