अलीबाग में आया भटका जहाज; कोस्ट गार्ड ने 14 क्रू मेंबर्स को बचाया !

मशीनरी बार्ज को हटाने के लिए मौके पर दाखिल हुई। देर रात तक बार्ज को निकालने की कोशिश की गई ...

अलीबाग में आया भटका जहाज; कोस्ट गार्ड ने 14 क्रू मेंबर्स को बचाया !

A stray ship arrived in Alibaug; Coast Guard rescued 14 crew members!

महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र में कुछ दिनों से भरी बारिश जारी है। ऐसे में कल पुणे जिले में भी बारिश ने समाज जीवन अस्तव्यस्त कर दिया था। शहरी इलाकों में बाढ़ परिस्थिती बन गई थी। इतनी तेज बारिश और तेज हवाओं का असर समंदर पर भी हुआ। समंदर में एक बार्ज अपना रास्ता बहतक कर अलीबाग के समंदर में अटक गई। देर रात तक उसे कंपनी और क्रू की मदद से बाहर निकालने का काम चलता रहा, जिसमें उन्हें असफलता मिली।

जानकारी के अनुसार, धर्मतर से जयगढ़ की तरफ निकली जेएसडब्लू कंपनी की बार्ज शिप समंदर की तेज हवाओं और बारिश के चलते अपना रास्ता भटक गई। कह जा रह है की बार्ज हवा की शक्ति और समंदर के बहाव के कारण भारत के पश्चिमी तट की ओर धकेला जा रहा था। आखिर में बार्ज अलीबाग के कुलाबा किले के पास पहुंचा जहां उसे क्रू मेंबर्स ने लंगर डलकर खड़ा दिया।

खबर के अनुसार,इसमें से 14 क्रू मेंबर्स को शुक्रवार, 26 जुलाई को कोस्टगार्ड हेलीकॉप्टर द्वारा चलाए अभियान में बचाया गया था। सुबह 8:50 से एक घंटे तक यह बचावकार्य जारी था। कोस्टगार्ड ने 14 क्रू मेंबर्स रेस्क्यू करते ही उनकी मेडिकल जाँच भी की गई, जिसमें उनके स्वास्थ्य भी ठीक होने की बात की गई है।

इस घटना की सूचना जेएस डब्लू कंपनी के अधिकारियों समय पर दी गयी थी, जिसके बाद कंपनी की मशीनरी बार्ज को हटाने के लिए मौके पर दाखिल हुई। देर रात तक बार्ज को निकालने की कोशिश की गई हालांकि, अंधेरे और खराब मौसम के कारण रात में राहत एवं बचाव कार्य पूरा नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें:

”मराठा आरक्षण पर ठाकरे, पवार, पटोले का रुख…”, मनोज जरांगे का बयान​!

Exit mobile version