एयर इंडिया की एक उड़ान को शुक्रवार (25 जुलाई)को उड़ान भरने के महज 18 मिनट बाद तकनीकी खराबी के चलते वापस जयपुर एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। यह विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद पायलट ने तकनीकी खामी महसूस की और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को वापस मोड़ने का फैसला किया।
Flightradar के अनुसार, फ्लाइट ने दोपहर 1:35 बजे जयपुर एयरपोर्ट से टेक-ऑफ किया था, लेकिन जल्दी ही उसे ‘डाइवर्टेड’ घोषित कर दिया गया और वापस लैंड कराया गया। एयर इंडिया की ओर से अभी तक तकनीकी गड़बड़ी की प्रकृति पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एयर इंडिया की उड़ानों में तकनीकी खामियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीते कुछ हफ्तों में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट्स को या तो उड़ान रद्द करनी पड़ी या उन्हें बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा।
बुधवार को दो बड़ी घटनाएं:
- दिल्ली एयरपोर्ट से मुंबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने उड़ान भरने से पहले टेक-ऑफ को बीच में ही रोक दिया। फ्लाइट में करीब 160 यात्री सवार थे। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि “क्रू ने एक मामूली तकनीकी गड़बड़ी का पता लगते ही सुरक्षा को प्राथमिकता दी और टेक-ऑफ रद्द कर दिया।”
- वहीं, कोझिकोड (कालीकट) से दोहा जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 375, जिसमें 188 यात्री व क्रू सदस्य सवार थे, उड़ान भरने के करीब दो घंटे बाद तकनीकी समस्या के कारण लौट आई। यह फ्लाइट सुबह 9:07 बजे रवाना हुई थी और 11:12 बजे वापस लौट आई।
इन लगातार तकनीकी गड़बड़ियों के चलते एयर इंडिया की ऑपरेशनल सुरक्षा और मेंटेनेंस पर सवाल उठने लगे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए (DGCA) को इन घटनाओं की गंभीरता से जांच कर एयरलाइनों को सख्त निर्देश देने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
यह भी पढ़ें:
केरल जेल से फरार हुआ सौम्या रेप-हत्या का दोषी महज़ कुछ घंटो में गिरफ्तार !
मानसून सत्र में SIR पर विपक्ष का हंगामा, वापस लेने की मांग !
युवती का पीछा कर जबरन होंठ काटने वाला मुहम्मद मारूफ शरीफ गिरफ्तार!
भारत ने सफलतापूर्वक किया ULPGM-V3 का परीक्षण, ड्रोन से लॉन्च होने वाली मिसाइल से बढ़ी सटीकता!



