उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सरकारी स्कूल के पास बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मौके से 161 जिलेटिन स्टिक जब्त की हैं, जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और व्यापक जांच शुरू कर दी गई है। घटना गुरुवार(20 नवंबर) शाम सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने पुलिस को सूचना देते ही सामने आयी। प्रिंसिपल के अनुसार, खेलते समय बच्चों को झाड़ियों में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दी हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया। बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड ने इलाके की गहन तलाशी ली, विस्फोटक सामग्री जब्त की और सैंपल इकट्ठा किए। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पिंचा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच तेज कर दी गई है और फिलहाल किसी भी तरह की अफवाह फैलाने से बचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा, “दबरा गांव में स्कूल के पास झाड़ियों में करीब 161 जिलेटिन स्टिक मिली हैं। स्थानीय पुलिस और BDS टीम ने मौके पर जांच की और पूरी तलाशी ली। उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।”
अधिकारियों के मुताबिक, जिलेटिन रॉड आमतौर पर सड़क निर्माण और चट्टानों को तोड़ने में इस्तेमाल किए जाते हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री वहां किसने और किस उद्देश्य से रखी थी। मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग कोणों से तथ्य जुटा रही हैं।
इस बड़ी बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है, खासकर ऐसे समय में जब देश में हाई अलर्ट जारी है। यह घटना दिल्ली के लाल किले के पास हालिया कार ब्लास्ट और उससे पहले फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास 2,900 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद सामने आई है।
10 नवंबर को दिल्ली पुलिस द्वारा अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टरों की गिरफ्तारी और बड़े विस्फोटक जखीरे की बरामदगी के कुछ ही घंटों बाद, एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर आए कश्मीरी डॉक्टर डॉ. उमर उन नबी की वाहन-विस्फोट में मौत हो गई थी, जिसमें 15 लोग मारे गए थे। जांच में यह घटना आतंकी हमला साबित हुई, और इससे “व्हाइट कॉलर टेरर” के एक संगठित नेटवर्क का खुलासा हुआ जिसमें कई डॉक्टर और पेशेवर शामिल पाए गए।
यह भी पढ़ें:
सीजेआई गवई हुए रिटायर, सूर्यकांत आज लेंगे नई जिम्मेदारी!
दिल्ली विस्फोट बाद यूपी में अलर्ट, कश्मीरी डॉक्टर-छात्रों पर सख्त निगरानी!
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर, हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार!



