और टल गई यह विवादित शादी, जानिए आखिरकार क्या है विवाद का कारण?

और टल गई यह विवादित शादी, जानिए आखिरकार क्या है विवाद का कारण?

मुंबई। समाज के भारी विरोध और लोगों द्वारा आगाह किये जाने के बाद आखिरकार नासिक जिले में होने वाली हिन्दू लडक़ी और मुस्लिम लड़के का विवाह रद्द हो गया। इस विवाह की निमंत्रण पत्रिका सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह विवाह रद्द करना पड़ा।

दरअसल नाशिक शहर के तिड़के इलाके में रसिका आडगावकर की शादी आसिफ खान से आगामी 18 जुलाई को होने वाली थी। इसके लिए निमंत्रण पत्रिका भी छपवाई गई थी। सोशल मीडिया पर यह निमंत्रण पत्रिका सामने आने के बाद इस अंतरधार्मिक विवाह पर लड़की के समाज की तरफ से आपत्ति जताई गई। लड़की के पिता प्रकाश आडगावकर ने आडगावकर ने श्री संत नरहरि महाराज बालक सुवर्णाकर संस्था नासिक, को पत्र लिख कर बताया है कि मैंने अपनी बेटी रसिका का विवाह रद्द कर दिया है।
अपने समाज की बेटी का विवाह दूसरे धर्म के युवक से होने की खबर से श्री संत नरहरि महाराज बालक सुवर्णाकर संस्था नासिक, अहीर सुवर्णाकर समाज संस्था नासिक, द नासिक सराफ एसोसिएशन ओबीसी आंदोलन समिति, और विशेष रूप से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू एकता आंदोलन, हिंदू राष्ट्र सेना और शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान और अन्य हिंदू समर्थक संगठन और हिंदू समर्थक युवा संगठन ने भारी विरोध किया है। लड़की के पिता को समझाया गया जिसके बाद यह शादी कैंसिल कर दी गई।

Exit mobile version