27 C
Mumbai
Friday, November 22, 2024
होमन्यूज़ अपडेट100 करोड वसूली मामले में अनिल देशमुख ने दाखिल किया जमानत आवेदन

100 करोड वसूली मामले में अनिल देशमुख ने दाखिल किया जमानत आवेदन

ईडी मामले में हो चुका है खारिज 

Google News Follow

Related

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने उनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में यहां एक विशेष अदालत से उन्हें ‘डिफॉल्ट’ (आरोप-पत्र दाखिल करने में चूक के कारण मिली) जमानत दिए जाने का बुधवार को अनुरोध किया और दावा किया कि इस मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अधूरा’’ आरोप पत्र दाखिल किया है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार के इस मामले में पिछले सप्ताह मुंबई की एक विशेष अदालत में देशमुख और उनके पूर्व सहयोगियों-संजीव पलांडे तथा कुंदन शिंदे के खिलाफ 59 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके पहले देशमुख ने मनी लांड्रिंग मामले में भी जमानत आवेदन दाखिल किया था पर अदालत ने उसे खारिज कर दिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख (71) मनी लांड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं तथा मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं। मनी लांड्रिंग के मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है। ‘डिफॉल्ट’ जमानत का अनुरोध करने वाली याचिका वकीलों इंद्रपाल सिंह और अनिकेत निकम के जरिए दायर की गई है, जिसमें देशमुख ने दावा किया है कि सीबीआई द्वारा दो जून को दायर आरोप पत्र ‘‘अधूरा’’ हैं।

याचिका में कहा गया है, ‘‘जांच पूरी किए बिना और सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 173 के तहत अनिवार्य अंतिम एवं पूर्ण आरोप पत्र दाखिल किए बगैर, आरोप पत्र बताए जा रहे 59 पृष्ठों का केवल संकलन दाखिल करके, अभियोजन एजेंसी डिफॉल्ट जमानत का दावा करने के याचिकाकर्ता के अपरिहार्य वैधानिक अधिकार को छीन नहीं सकती।’’

सीआरपीसी की धारा 173 किसी मामले में जांच पूरी होने पर पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट से संबंधित धारा है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने पुलिसकर्मियों को शहर के रेस्तरां और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का निर्देश दिया था। देशमुख ने इन आरोपों का खंडन किया था, लेकिन बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिए जाने के बाद उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था

ये भी पढ़ें 

महाराष्ट्र : हाई अलर्ट, ड्रोन करेंगे संवेदनशील​ क्षेत्रों की निगरानी​

महाराष्ट्र : हाई अलर्ट, ड्रोन करेंगे संवेदनशील​ क्षेत्रों की निगरानी​

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,300फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
193,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें