30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमन्यूज़ अपडेटएमपीएससी के 15 हजार रिक्त पद पर होगी नियुक्ति,उप मुख्यमंत्री ने दी...

एमपीएससी के 15 हजार रिक्त पद पर होगी नियुक्ति,उप मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) के जरिए विभिन्न संवर्गों में साढ़े 15 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार ने मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने साल 2018 से 15 हजार 511 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पवार ने एमपीएससी के सभी रिक्त पदों को 31 जुलाई तक भरने का ऐलान किया था। पवार ने विधानसभा में बताया कि एमपीएससी की परीक्षाओं के नतीजे जल्द से जल्द आ सकें इसके लिए राज्य सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। जिन विभागों में पदों को भरा जाना जरूरी है उसके लिए वित्त विभाग ने मान्यता दे दी है।

उन्होने बताया कि ए वर्ग के 4417, बी वर्ग के 8031 और सी वर्ग के 3063 रिक्त पद भरे जाएंगे। पद भरने के दौरान आरक्षण का भी ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा पवार ने विधान परिषद में एमपीएससी बोर्ड के सदस्यों की संख्या बढ़ाए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ही तरह दूसरे राज्यों में भी बोर्ड हैं। वहां सदस्यों की संख्या 10 से लेकर 14 तक है। लेकिन महाराष्ट्र में इनकी संख्या सिर्फ 6 है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताया गया कि बोर्ड में कम से कम 11 या 13 सदस्य होने चाहिए जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा एक सदस्य दिन में 15 लोगो के ही इंटरव्यू ले सकता है। इसके चलते इंटरव्यू में देरी हो सकती है। इसके अलावा न्यायालय के आदेश के बाद प्रक्रिया रोकनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 12 तक की जा सकती है। फिलहाल जो छह पद हैं उनमें से दो पर नियुक्तियां कर दी गईं हैं जबकि दो पर नियुक्तियों की प्रक्रिया जारी हैं।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें