मुंबई ड्रग्स केस में आर्यन खान की मुसीबतें बढ़ने वाली है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारियों ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे।
बता दें कि हाल ही में अपने 14 पेज के आदेश में हाई कोर्ट ने कहा था कि प्रथमदृष्टा ड्रग्स केस में आर्यन खान सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले है। जो ये दिखाते हों कि ये अपराध में साजिश रचने की कोशिश कर रहे थे। कोर्ट ने यह भी कहा कि आर्यन खान और अन्य आरोपियों के व्हाट्सएप चैट में ऐसा कुछ नहीं मिला जो अपराध की श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि अक्टूबर माह में एनसीबी ने मुंबई-गोवा जाने वाले एक क्रूज से आर्यन खान सहित अन्य को ड्रग्स लेने और रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यह केस बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे का होने के कारण मीडिया में सुर्खियाँ बटोरता रहा। इस केस में कई मोड़ आने के बाद 27 दिन बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 30 अक्टूबर को जेल रिहा कर दिया गया था।
सामने आएंगे परमबीर सिंह! सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक