अयोध्या रेप केस: बेकरी के बाद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी चला बुल्डोजर !

हीं प्राधिकरण के सचिव का कहना है की मोईद कोई नोटिस रिसीव नहीं करता था। साथ ही उसे कई बार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नक्शा भी जमा नहीं करवा रहा था।

अयोध्या रेप केस: बेकरी के बाद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी चला बुल्डोजर !

Ayodhya Rape Case: After the bakery, bulldozer also ran on Moeed Khan's shopping complex!

अयोध्या रेप कांड के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान कि बेकरी के बाद अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी बुलडोजर कि सहायता से ढहा दिया गया है। बताया जा रहा है की इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में करीब 50 दुकानें थी जिन पर प्रशासन का हतोड़ा चला है। साथ ही कानून व्यवस्था बरक़रार रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात की गई थी।

अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप के मामले में सपा सांसद के करीबी मोइद खान की परेशानियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही। मोईद खान का भदरसा स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एक तहाई से अधिक हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया था। साथ ही ‘अयोध्या विकास प्राधिकरण’ के अनुसार मोईद ने अपनी दबंगई के चलते प्रशासन के दिए नोटिसों को भी लेने से इंकार कर दिया था। मोईद के इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एक सरकारी बैंक भी शामिल है।

बता दें, मोइद खान पर तालाब एवं कब्रिस्तान की जमीन पर कब्ज़ा करने का भी आरोप है। वहीं प्राधिकरण के सचिव का कहना है की मोईद कोई नोटिस रिसीव नहीं करता था। साथ ही उसे कई बार शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नक्शा भी जमा नहीं करवा रहा था। प्राधिकरण सचिव के अनुसार यह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तालाब और ग्राम समाज की जमीन पर बनाया गया था।

बार-बार नोटिस देने पर कोई जवाब न आने से ध्वस्तीकरण करवाए जाने की बात प्रशासन ने की है। कहा जा रहा है की प्राधिकरण और एसडीएम सोहवाल की टीम मोईद खान से जुड़े लोगों द्वारा अवैध निर्माण निर्माण एवं संपत्तियों को खंगालने में लगीं है। मोईद खान पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे लम्बे समय तक ब्लैकमेल करने का आरोप है। आपको बता दें, नाबालिग के 2 माह के गर्भधारणा के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था।

यह भी पढ़ें:

Badlapur School Case: इस्तीफा मांगने पर फडनवीस का माविया पर हमला !

जम्मू-कश्मीर ​विधानसभा चुनाव​ 2024: ​​राम​ और राहुल पहुंचे श्रीनगर!, भाजपा की पैनी नजर !

‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सन्मानित !

Exit mobile version