उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की पत्नी सोनी का वीडिओ वायरल हो रहा है, जिसमें महिला उनके साथ नगरपालिका के चेयरमन सैय्यद आबिद अली द्वारा जातीवाचक टिप्पणी करने और अलीगंज अड्डे के इलाके को बांग्लादेश में तब्दील करने की बात भी कही गई है। महिला ने आबिद अली पर उन्हें ‘भंगी’ जैसे जातिवाचक शब्द के साथ दबके रहने की धमकी दी है।
दरसल ट्विटर के अनादि न्यूज़ चैनल द्वारा इस सफाई कर्मचारी की पत्नी का इंटरव्यू लिया गया है। जिसमें सफाई कर्मचारियों ने कहा है की, उनके घरों के आगे बहुसंख्य मुस्लिम अवैध तरीके से अपनी सब्जी और अन्य सामान के ठेले लगाते है, जिस पर चिढ़कर सफाई कर्मचारियों के समज ने उन्हें अपने ठेले बाजु करने की मांग की थी। ठेले वालों के साथ झगड़े के बाद उन्होंने आंवला नगरपालिका के चेयरमन तक बात पहुंचा दी।
बरेली
आंवला नगर पालिका के चेयरमैन सैय्यद आबिद अली पर सफाईकर्मी की पत्नी को धमकाने और बांग्लादेश बनाने का आरोप, चेयरमैन सैय्यद आबिद अली पर आरोप बोले बांग्लादेश जैसे हालात बना दूंगा, सफाई कर्मचारी की पत्नी का आरोप चेयरमैन ने बोले जातिसूचक शब्द
@bareillypolice @igrangebareilly pic.twitter.com/reYcWLSwcz— अनादि टीवी चैनेल Tata play 1161 Airtel 379 (@PraveenKum64713) August 14, 2024
इस छोटे से वीडिओ में महीला ने बताया है की सफाई कर्मचारियों के परिवारों को नगरपालिका चेयरमन आबिद अब द्वारा धमकाया और प्रताड़ित किया जा रहा है। आरोप है की आबिद अली ने सफाई कर्मचारियों को धमकी देकर कहा है, ” तुम भंगी हो, यहां रहना है तो दब कर रहो, वरना दो मिनट में यहां पर बांग्लादेश बना देंगे,” साथ ही महिला को उसके पति को नौकरी से सस्पेंड की धमकी भी दी है। आबिद अली ने सफाई कर्मचारियों के घर में मुसलमान घुसवाकर बांग्लादेश जैसे हालात बनाने की बात की है।
वीडीयो में सोनी को रोते हुए भी देखा जा सकता है। जिसमें वो पुलिस और सरकार से मदद की गुहार लगा रही है, सोनी ने कहा है के यहां जबरदस्ती ठेले लगवाते है, हमसें पैर पकड़वाते है, माफ़ी मंगवाते है। सफाई कर्मचारी की पत्नी ने पुलिस से मांग की है, अगर थाने में उनकी बात सुनी नहीं गई तो वो सभी क्षेत्र छोड़ कर चले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: