महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द दे सकते हैं इस्तीफा? 

गवर्नर ने पीएम मोदी को इस संबंध में अपनी इच्छा बताई   

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द दे सकते हैं इस्तीफा? 

Signs of Governor Koshyari's resignation!

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पीएम मोदी के सामने अपनी यह इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे आगे की जिंदगी पढ़ने लिखने में बिताना चाहते हैं। वे अब हर राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं।

एक बयान में राज्यपाल कोश्यारी ने कहा है कि ये बहुत सम्मान की बात थी कि मुझे महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर सेवा देने का मौक़ा मिला। महाराष्ट्र संत महात्माओं की भूमि है,पिछले तीन सालों से महाराष्ट्र की जनता ने मुझे अपार प्यार दिया,जिसे मै कभी भी नहीं भूल सकता हूं। बताया जा रहा है कि राज्यपाल कोश्यारी ने इस संबंध में पीएम मोदी को जानकारी दे दिए हैं। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी मुंबई दौरे पर आये थे। जहां उन्होंने मुंबईकरों को कई  सौगातों से नवाजा था।

बता दें कि पिछले कुछ समय से विपक्ष राज्यपाल के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। विपक्ष उन पर महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान का आरोप लगाकार उनका इस्तीफा मांग रहा है। पिछले  दिनों विपक्ष के नेता ने राज्यपाल पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाते हुए मोर्चा भी निकाला था। हालांकि इस पर सरकार का कोई बयान नहीं आया है। देखना होगा कि राज्यपाल के इस बयान पर सरकार क्या कहती है।

ये भी पढ़ें 

मुख्यमंत्री के साथ फोटो सेशन पर NCP विधायक का सनसनीखेज आरोप!

आज कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वगीर नौसेना में शामिल हुई

Exit mobile version