Saif Ali Khan Attack: बांग्लादेशी कनेक्शन से महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल!

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राम कदम कहते हैं कि घर-घर जाकर बांग्लादेशियों को निकालेगी और चुन-चुनकर वापस भेजेंगे। आरोपी की गिरफ्तारी वाली जगह पहुंचे किरीट सोमैया!

Saif Ali Khan Attack: बांग्लादेशी कनेक्शन से महाराष्ट्र में मचा सियासी बवाल!

Saif-Ali-Khan-Attack-Political-uproar-in-Maharashtra-due-to-Bangladeshi-connection

सैफ अली खान के संदेहास्पद हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का बांग्लादेशी संबंध होने का खुलासा होने से महाराष्ट्र में सियासी बवाल खड़ा होने लगा है। अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई और उन्हें देश से भगाने की मांग भी तेज होनी शुरू हो गयी है। इतना ही नहीं, भाजपा के नेता उस जगह भी पहुंच गए हैं, जिस मुस्लिम एरिया में तथाकथित आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद रहता था।

मुंबई के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) जोन 9 दीक्षित गेदाम दावा करते हैं कि जब्त की गई कुछ चीजों से पता चलता है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है। इसके बाद सैफ अली खान के मामले ने महाराष्ट्र में नया मोड़ ले लिया है। मुंबई पुलिस ने कहा पकड़ा गया आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हो सकता है, क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं मिला है। मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे के जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया।

रामदास कदम यांना मनोरुग्णालयात ठेवा', भाजपाचीच मागणी! कोकणात खळबळभाजपा नेता रामदास कदम: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता राम कदम ने भी इस मामले पर बयान दिया है और कहा कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला पुलिस की हिरासत में है। तफ्तीश के बाद सभी बातें सामने आई हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात है। महाराष्ट्र की सरकार घर-घर जाकर बांग्लादेशियों को चुन-चुनकर निकालेगी और वो जहां से आए थे, वहां वापस भेजेगी।

भाजपा नेता किरीट सोमैया उस जगह पहुंचे हैं, जहां आरोपी की गिरफ्तारी हुई। सोमैया ने यहां मजदूरों के दस्तावेज की जांच पड़ताल किए और लोगों से पूछताछ भी की है। किरीट सोमैया कहते हैं- ‘सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शहजाद बांग्लादेशी है। मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं महाराष्ट्र पुलिस से भी अनुरोध करता हूं कि राज्य में घुसपैठ कर अशांति फैलाने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान कर उन्हें एक-एक करके पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजा जाए।’

शिवसेना लीडर संजय निरुपम कहते हैं- ‘बांग्लादेशी घुसपैठिए इस देश की सुरक्षा लिए खतरा हैं। ये सभी को स्वीकार कर लेना चाहिए। सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला करने वाला बांग्लादेशी पाया गया है।

भाजपा की ओर से कहा गया कि अब समय आ गया है कि पूरे देश में बांग्लादेशियों को खदेड़ने का अभियान शुरू होना चाहिए। कृपया अब कोई सेकुलरिज्म की टांग ना अड़ाए।’ भाजपा नेता यासिर जिलानी का कहना है- ‘बांग्लादेशी एंगल पर पुलिस को पूरी जांच करनी चाहिए कि आखिर इनका (अवैध बांग्लादेशी) नेटवर्क कहां कहां तक फैला हुआ है।’

मुंबई पुलिस का दावा है कि बांग्लादेशी नागरिक, जिसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उनसे भारत में आकर अपना नाम बदल लिया और विजय दास बनकर रहने लगा। अधिकारी बताते हैं कि आरोपी 5-6 महीने पहले मुंबई आया था। आरोपी कई उपनामों का इस्तेमाल कर रहा था। वो कुछ दिनों तक मुंबई में रहा और फिर मुंबई के आसपास के इलाकों में रहा। वो एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था।

सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपना मोबाइल फोन बीच-बीच में बंद कर देता था। हालांकि फोन के आधार पर आरोपी तक मुंबई पुलिस पहुंची और गिरफ्तार किया। मुंबई पुलिस ने आरोपी के पास से वो बैग और जो कपड़ा पहनकर सैफ अली खान के घर घुसा था, उसको बरामद किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 500 लोगों के फोन जब्त किए थे। आरोपी ने जंगल के अंदर तीन से चार बार अपनी जगह भी बदली। सूत्रों से पता चला है कि लगभग 50 पुलिस अधिकारी जंगल में आए थे। पुलिस ने मोबाइल जब्त करके कुछ देर अपने पास ही रखें, ताकि आरोपी के फोन को ट्रैक किया जा सके।
यह भी पढ़ें-

क्या आप तब जागेंगे जब बांग्लादेशी मातोश्री में प्रवेश करेंगे?

Exit mobile version