छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लालखदान क्षेत्र में मंगलवार (4 नवंबर) को एक भीषण रेल हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा करीब 4 बजे बिलासपुर–हावड़ा रेल मार्ग पर गैवरा रोड-बिलासपुर मेमू ट्रेन (संख्या 68733) पीछे से आ रही एक मालगाड़ी से टकराने के चलते हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर रेलवे और जिला प्रशासन की बचाव टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटनास्थल से सामने आए वीडियो बेहद विचलित करने वाले हैं। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन कोच मालगाड़ी के कंटेनर के ऊपर चढ़ गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक ट्रेन पटरी पर रुकी हुई थी, जब दूसरी ट्रेन रायगढ़ की ओर से आकर पीछे से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन की कई बोगियां ट्रैक से उतर गईं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
बिलासपुर पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) और रेलवे की विशेष टीमों को भी बुलाया गया है। घायलों को सीएमसीएच बिलासपुर और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Bilaspur, Chhattisgarh: A local goods train coming from Raigarh collided with another train from behind. Details about casualties or injuries are yet to be confirmed pic.twitter.com/0zNQizPXO0
— IANS (@ians_india) November 4, 2025
अत्यंत दुखद खबर 🚨
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आपस में टकरा गए । 6 लोगों की मौत की सखबर और घायल होने की खबर मिल रही है
राहत बचाव कार्य में टीम जुट गई हैं
इन हादसों का जिम्मेदार कौन हैं????#Bilaspur#TrainAccident pic.twitter.com/tdyrYDi0Aj
— Vandana Meena (@vannumeena0) November 4, 2025
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि हादसा सिग्नल या संचार में गड़बड़ी के कारण हुआ हो सकता है।
हादसे के बाद बिलासपुर–हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।
राज्य के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना दी और घायलों के इलाज के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
