24 C
Mumbai
Wednesday, December 31, 2025
होमन्यूज़ अपडेटलता दीदी के स्मारक को लेकर शिवसेना की आनाकानी

लता दीदी के स्मारक को लेकर शिवसेना की आनाकानी

भाजपा-कांग्रेस ने किया समर्थन    

Google News Follow

Related

भारत रत्न लता मंगेशकर का मुंबई में स्मारक बनाने की मांग भाजपा ने किया है। कांग्रेस भी इसके समर्थन में है पर राज्य सरकार की नेतृत्व कर रही शिवसेना इसको लेकर भी राजनीति कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत के स्मारक के सवाल पर गेंद केंद्र सरकार के पाले में डालने की कोशिश की है। सोमवार को प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता तथा विधायक राम कदम ने कहा कि लता शिवाजी पार्क मैदान के जिस स्थान पर पंचतत्व में विलीन हुई हैं, उस स्थल पर उनका स्मारक तत्काल बनाया जाए। जिससे यह जगह देश और दुनिया के लिए प्रेरणा स्थल बन सके।

कदम ने इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है। कदम ने दावा किया कि देश के करोड़ों प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों ने शिवाजी पार्क में लता का स्मारक बनाने की मांग है। जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि मुंबई में लता का स्मारक बनाने का फैसला होना चाहिए। शिवाजी पार्क मैदान अथवा उससे भी अच्छी जगह होगी उसको चिन्हत करके स्मारक का निर्माण किया जाना चाहिए।

 दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि लता दीदी अपने आप में बहुत बड़ी शख्सियत थीं। उनका स्मारक बनाना आसान नहीं हैं। वह कोई राजनेता नहीं थीं कि उनका साधारण स्मारक तैयार कर दिया जाए। लता के स्मारक के बारे में देश को सोचना पड़ेगा। राऊत ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोगों ने लता दीदी के स्मारक के निर्माण की मांग की है। लेकिन उन्हें यह मांग करने की जरूरत नहीं है। किसी को स्मारक पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। राऊत ने कहा कि लता की याद में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ऐसा कुछ बनाएगी जो विश्व स्तर का होगा।

इसके पहले रविवार को मुंबई मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने लता के अंतिम संस्कार के लिए शिवाजी पार्क मैदान की लगभग दो हजार वर्ग फुट जगह उपलब्ध कराने की अनुमति दी थी। मुंबई मनपा ने आदेश में कहा था कि यह जगह विशेष परिस्थिति में अपवादात्मक रूप में दिया जा रहा है। इस जगह का इस्तेमाल अंतिम संस्कार के अलावा अन्य किसी कार्य के लिए नहीं किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें 

 

लता दीदी के अंतिम संस्कार से नदारद थे कांग्रेसी, अब दे रहे सफाई

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,538फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें