बीजेपी नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता पाटिल की शादी बाला साहेब ठाकरे के पोते निहार ठाकरे से होगी। यह हाई प्रोफ़ाइल शादी 28 दिसंबर को होगी। शादी समारोह मुंबई के ताज होटल में होगा। इस शादी में कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। बता दें कि अंकिता पाटिल फिलहाल कांग्रेस में हैं और पुणे जिला परिषद की सदस्य हैं। इसके अलावा अंकिता पाटिल इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन की निदेशक हैं।
मालूम हो की हर्षवर्धन पाटिल कांग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दमन थाम लिया। हर्षवर्धन पाटिल पुणे की इंदापुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे हैं। निहार ठाकरे के बारे में लोग बहुत कम लोग ही जानते है। वे शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के दिवंगत पुत्र बिंदु माधव ठाकरे के बेटा हैं। बिंदुमाधव ठाकरे का एक हादसे में निधन को गया था और बिंदुमाधव ठाकरे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बड़े भाई हैं।
बता दें कि निहार ठाकरे पेशे से वकील हैं और मुंबई में ही वकालत करते है। बताया जा रहा है कि इस शादी में ठाकरे परिवार भी शामिल हो सकता है। मंगलवार को हर्षवर्धन पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर निमंत्रण दिया। फिलहाल महाराष्ट्र में राजनीति पार्टी के नेताओं के बेटों बेटी की शादी जोरों पर है। हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत के बेटी की शादी थी।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से ईडी ने की पूछताछ
कैग की रिपोर्ट से हुआ कोस्टल रोड प्रोजेक्ट में घोटाले का खुलासा