24 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमन्यूज़ अपडेटअभियंता दिवस पर भाजयुमो की गांधीगिरी

अभियंता दिवस पर भाजयुमो की गांधीगिरी

Google News Follow

Related

ठाणे।  ठाणे शहर की अंतर्गत समेत बाहरी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, खासकर ठाणे-नासिक हाइवे और घोड़बंदर रोड की हालत तो काफी बदतर हो चुकी है, जिसका खामियाजा ठाणे के आम रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। इन हालात में विश्व अभियंता दिवस पर ठाणे भाजपा युवा मोर्चा ने अनोखा आंदोलन करते हुए लोगों का ध्यानाकर्षण किया।

भरें जानलेवा गड्ढे: 
दरअसल, ठाणे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सारंग मेढेकर अभियंता दिवस पर सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के कार्यालय पर अचानक अपने समर्थकों सहित पहुंच गए। इस दौरान विभाग के सभी इंजीनयर मिलकर यहाँ अभियंता दिवस मना रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधीगिरी करते हुए अधीक्षक-अभियंता विलास कांबले को गुलाब का फूल दिया और निवेदन किया कि अभियंता दिन मनाने के बजाय सड़कों पर बने बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे यदि भरे जाएं, तो ठाणेवासियों को ट्रैफिक जाम की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।
घंटों रहती है ट्रैफिक जाम: सारंग मेढेकर ने इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ठाणे का नासिक हाइवे हो या फिर घोड़बंदर रोड, सभी जगहों के मुख्य रास्तें गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं, जिसकी वजह से ठाणेवासियों को मजबूरन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जहाँ पहले आने-जाने में महज 15-20 मिनट से आधा घंटे का समय लगा करता था, वही यात्रा अब डेढ़-दो घंटे में पूरी होती है। कई बार तो इसमें 5 से 6 घंटे भी लग जा रहे हैं। नासिक हाइवे और घोड़बंदर रोड पर 8 से 9 किमी तक वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग रही हैं, जिसका खामियाजा आम ठाणेवासियों को उठाना पड़ रहा है।
करें सड़क गड्ढा-मुक्त: उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के इस संबंध में बारंबार आवाज उठाए जाने के बावजूद सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग और मनपा प्रशासन सिर्फ गड्ढों को नाममात्र के लिए भरकर अपने काम गिनाते नजर आ रहे हैं, इस तरह भरे गए ये गड्ढे फिर उभर जा रहे हैं। कई लोग सड़कों पर बने इन गड्ढों के कारण अपनी जान तक  गवां चुके हैं। इन स्थितियों में अभियंता दिन का जश्न मनाने के बजाय यदि संबंधित कर्मी सड़कों को सुधार उन्हें  गड्ढा-मुक्त बनाने पर गौर करेंगे, तो उन्हें ठाणेवासियों का आशीर्वाद ही मिलेगा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,711फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें