महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने मलिक द्वारा समीर वानखेड़े परिवार पर लगाए जा रहे अनर्गल आरोप पर रोक लगा दिया। कोर्ट ने कहा कि नवाब मलिक और उनकी फैमिली को आदेश दिया कि वानखेड़े परिवार के खिलाफ अब वह कुछ भी पब्लिश नहीं करेंगे। कोर्ट ने मलिक पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या यह आपको शोभा देता है। कोर्ट ने कहा कि क्या मलिक मीडिया अटेंशन पाने के लिए सोशल मीडिया वानखेड़े परिवार के खिलाफ आरोप लगते हैं।
Maharashtra Minister Nawab Malik has given an undertaking before a division bench of Bombay High Court that he won't tweet against Mumbai NCB Zonal Director Sameer Wankhede till the court hears the matter on 9th December.
(File photo) pic.twitter.com/a03Vet2jiX
— ANI (@ANI) November 25, 2021
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब तक यह मामला अदालत में है तब तक मलिक किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं कर सकते। वहीं, मलिक के वकील ने अदालत को बताया कि 9 दिसंबर तक समीर वानखेड़े या उनके परिवार के खिलाफ कोई बयानबाजी या पोस्ट नहीं करेंगे। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि एक मंत्री को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है। कोर्ट ने कहा कि मलिक वीआईपी हैं इसलिए उन्हें सभी दस्तावेज आसानी से मिल जा रहे है। कोर्ट ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या नवाब मलिक सिर्फ मीडिया ट्रायल चाहते है। क्योंकि वे सभी आरोप सोशल मीडिया के जरिये लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
‘महाराष्ट्र बंद’ के नुकसान की भरपाई करे MVA,पूर्व अधिकारियों ने दायर की याचिका
शक्ति मिल गैंगरेप केस: दोषियों की मौत की सजा आजीवन कारावास में बदली