मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाने वाले राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के दापोली में सी-बीच पर बने अवैध साईं रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलने की चर्चा अब तेज हो गई है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ट्विटर पर यह दावा किया है कि सरकार ने अनिल परब के रिसॉर्ट को गिराने का नोटिस जारी किया है।
सोशल मीडिया में थीं सुर्खियां
किरीट सोमैया बीते कुछ महीनों से हाथ धोकर अनिल परब के पीछे पड़े हुए हैं। सोमैया के दापोली स्थित परब के इस रिसॉर्ट के बारे में शिकायत किए जाने के बाद इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी रहस्योद्घाटन हुआ था।
जांच खत्म,अब कार्रवाई शुरू
सोमैया ने आरोप लगाया था कि अनिल परब का रिसॉर्ट अवैध है और रिसॉर्ट एक खेत में बनाया गया है। इस संबंध में उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर उन्हें भी अवगत कराया था। इस बीच, केंद्रीय पर्यावरण-वन-जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) ने परब के रिसॉर्ट के निर्माण में सीआरजेड के नियमों के उल्लंघन की गहन जांच भी शुरू की थी। सोमैया का कहना है कि इस मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है और परब के रिसॉर्ट को जमींदोज करने का नोटिस जारी किया गया है।