मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में यात्रियों से खचाखच भरी बस के नदी में गिरने बड़ी घटना प्रकाश में आयी है| यह घटना धार और खरगोन जिले की सीमा में खलघाट स्थित नर्मदा नदी में हुई| पुलिस के अनुसार 40 यात्रियों से भरी बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी| इसी बीच बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी।
बस को नदी गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई, जहां स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 13 शवों को बाहर निकाला जा चुका है, वही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। और इस दुर्घटना में 15 यात्रियों को जिंदा निकाल लिया गया है।
इस बस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मध्य प्रदेश बस हादसे में जिन यात्रियो की मौत हुई उनके परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल मदत करने के आदेश स्टेट ट्रासपोर्ट को दिए।
बताते दें कि इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही बस एकाएक नर्मदा नदी के पुल पर आते ही ड्राइवर का संतुलन बिगड़ने से बस रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। नदी में गिरते ही बस पूरी तरह पानी में डूब गई| सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
गौरतलब है कि इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही यह बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बताई जा रही है| बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 लोगों के शव को नदी से निकाले गए हैं| स्थानीय लोगों के अनुसार यह ब्रिज काफी पुराना बताया जा रहा है। मजे की बात यह है कि इस बीच का आधा हिस्सा धार जिले में तो वहीं आधा हिस्सा खरगोन जिले में आता है, जिस रोड पर यह हादसा हुआ, वह रोड महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ता है।
यह भी पढ़ें-
अमेरिका के इंडियाना स्टेट मॉल में गोलीबारी, 3 की मौत, 2 घायल