22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमन्यूज़ अपडेटउद्योगपति प्रशांत कारुलकर समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित   

उद्योगपति प्रशांत कारुलकर समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित   

Google News Follow

Related

अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ ने शनिवार को प्रसिद्ध उद्योगपति और कारुलकर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रशांत कारुलकर को उद्योग, सामाजिक, सांस्कृतिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुणे में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।

उद्योगपति कारुलकर को यह पुरस्कार अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के वार्षिक अधिवेशन और पुरस्कार समारोह में दिया गया। संघ ने उद्योगपति प्रशांत कारुलकर को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान संघ ने उद्योगपति कारुलकर को पुनेरी पगड़ी भी पहनाई गई। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिटकर जैसे दिग्गजों को भी सम्मानित किया गया है। इस मौके पर कारुलकर प्रतिष्ठान की उपाध्यक्ष श्रीमती शीतल कारुलकर भी मौजूद थीं।

उद्योगपति प्रशांत कारुलकर ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा सम्मानित किये जाने पर  संघ का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह इस पुरस्कार के लिए बहुत आभारी हैं। यह संगठन एक परिवार की तरह है। परिवार मजबूत होता है तो देश की ताकत बढ़ती है। इस संस्था के माध्यम से समाज के उभरते हुए सितारों को सम्मानित किया जाता है। इस पुरस्कार के लिए अपनी राय देने के लिए संगठन के प्रमुख रामनाचारी  चक्रवर्तुल  गोविंद कुलकर्णी को धन्यवाद।

इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शक और गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशांत कारुलकर द्वारा स्थापित विभिन्न उद्योगों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशांत कारुलकर को शेयर बाजार, रियल एस्टेट, ऑर्गेनिक कॉस्मेटिक्स, न्यूज डंका विद बिमा मंडी जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए उनकी सराहना की गई।

ये भी पढ़ें 

टीएमसी विधायक का बीजेपी समर्थकों को धमकी देता वीडियो वायरल

बाबर अली की पत्नी को योगी सरकार देगी दो लाख रूपये

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,674फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें