महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शिंदे गुट में घमासान जारी है। उद्धव ठाकरे सेना द्वारा निकाली गई महाप्रबोधन यात्रा में सीएम शिंदे पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में सात विधायकों और सांसदों पर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं के खिलाफ ठाणे नौपाडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रविवार से उद्धव गुट शिंदे गुट के खिलाफ महा प्रबोधन यात्रा निकाल रहा है।
बताया जा रहा है कि ठाणे में निकाली गई महाप्रबोधन यात्रा में उद्धव गुट के सात हजार कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए थे। जिन नेताओं पर सीएम शिंदे पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। उसमें विनायक राउत (सांसद ) , भास्कर जाधव (विधायक), मधुकर देशमुख ( विधायक), अनिता बिरजे ( महिला शाखा की अध्यक्ष ),राजन राजे, और सुषमा अंधारे का नाम शामिल है। इसके अलावा दत्ताराम सखाराम गावस के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में ठाकरे गुट के प्रवक्ता चिंतामणि कारखानिस ने दावा किया कि कि पुलिस सत्ताधारी पार्टी के दबाव में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होने कहा कि पहले भी राजनीतिक रैलियों में एक दूसरे पर आरोप लग चुके ,लेकिन इस तरह से केस दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से ठाकरे सेना न झुकेगी और न ही रुकेगी।
उन्होंने बताया कि महा प्रबोधन यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके वोट के महत्व को बताना है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस यात्रा को बीजेपी रोकने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें
धनुष-बाण’ से लेकर ‘मशाल’ तक-शिवसेना के बदलते रहे चुनाव चिह्न