केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय ,किसानों को दिया बड़ा तोहफा 

केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय ,किसानों को दिया बड़ा तोहफा 

मुंबई। केंद्र सरकार ने देश किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को खाद की कीमतों के मुद्दे पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की। वहीं बैठक में विशेष रूप से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रहे।किसानों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। बैठक में प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद मिलनी चाहिए।

DAP खाद कीसब्सिडी बढ़ी 

बैठक में DAP खाद के लिए सब्सिडी 500 रुपये प्रति बैग से, 140% बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग, करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। किसानों को DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाय अब 1200 रुपये में मिलेगा .सरकार इस सब्सिडी हेतु 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी। ‘पीएम मोदी ने उर्वरकों की कीमत पर हाई लेवल मीटिंग की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने के बावजूद किसानों को पुरानी कीमत पर ही उर्वरक मिले। यह फैसला लिया गया कि किसानों को डीएपी पर 500 रुपए प्रति बैग की जगह अब 1200 रुपए प्रति बैग सब्सिडी दी जाएगी। किसानों के हित के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है।हाल ही में किसानों को दी जाने  वाली पेंशन उनके खातों में ट्रांसफर की गई।

Exit mobile version