उत्तर प्रदेश-पंजाब चुनाव को करीब देख कृषि कानून को रद्द किया: शरद पवार

उत्तर प्रदेश-पंजाब चुनाव को करीब देख कृषि कानून को रद्द किया: शरद पवार

कृषि कानूनों को वापस लेकर बीजेपी ने पांच राज्यों यूपी-पंजाब के विधानसभा चुनावों से पहले हार के डर से यह दाव खेला है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि  पंजाब व उत्तर प्रदेश के चुनाव में फटका लगने के डर से ही पीएम मोदी ने इस कानून को रदद किया है।  ठीक है देर आए पर दुरूस्त आए।

उत्तर प्रदेश की राजनीतिक बिसात ने कृषि क़ानूनों की वापसी में सबसे बड़ी भूमिका रही। यहां जाट-सिख लामबंदी ने बीजेपी के लिए हालत बेहद कठिन कर दिए थे।

Exit mobile version