महाराष्ट्र परियोजना रार: सीएम एकनाथ शिंदे का शरद पवार को बड़ा झटका

बारामती से रद्द हुई तेंदुआ सफारी परियोजना    

महाराष्ट्र परियोजना रार: सीएम एकनाथ शिंदे का शरद पवार को बड़ा झटका
एक ओर जहां महाराष्ट्र में वेदांता फॉक्सकॉन से जुड़ा प्रोजेक्ट गुजरात जाने पर रार छिड़ा हुआ है। वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने एनसीपी मुखिया शरद पवार को बड़ा झटका दिया है। सीएम शिंदे ने पवार परिवार का गढ़ कहा जाने वाला बारामती से तेंदुआ सफारी परियोजना को वापस लेने का ऐलान किया है। अब यह परियोजना जुन्नार तहसील लाई जायेग। बता दें कि, यह परियोजना जुन्नार के लिए ही थी,लेकिन उद्धव ठाकरे की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने इस परियोजना हो जुन्नार से बारामती ले गए थे। अब एक बार फिर सीएम शिंदे इस परियोजना को जुन्नार में शिफ्ट करने का ऐलान किया है।
इस परियोजना को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचना तय है। सीएम शिंदे इस परियोजना को रद्द कर दिया है। वहीं इस परियोजना को बारामती से जुन्नार तहसील के अंबेगंवा में लाने की तैयारी हो रही है। इस फैसले की जानकारी सीएम शिंदे ने एक ट्वीटकर दी। शिंदे फडणवीस सरकार आने के बाद से सरकार ने पिछली सरकार के कई
प्रस्ताव को रद्द किया है।
हालांकि,सीएम शिंदे के इस फैसले पर पवार परिवार का कोई रिएक्शन नहीं आया है। देखना होगा पवार परिवार सरकार के इस फैसले पर क्या जवाब देता है। बहरहाल, वेदांता फॉक्सकॉन प्रोजेक्ट गुजरात शिफ्ट होने के बाद से ही विपक्ष की पार्टियां शिंदे सरकार पर हमलावर हैं। शरद पवार ने गुरूवार को ही कहा था कि सीएम शिंदे को पीएम मोदी ने गुब्बारा थमा दिया।
ये भी पढ़ें

 

सावरकर सहित पांच नेता भाजपा प्रदेश महासचिव नियुक्त

MP सहित कई राज्यों की शिवसेना इकाई ने एकनाथ शिंदे को दिया समर्थन

Exit mobile version