32 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमन्यूज़ अपडेटकोरोना की तीसरी लहर दरवाजे पर दे रही दस्तक, सावधान रहे मुंबईकर

कोरोना की तीसरी लहर दरवाजे पर दे रही दस्तक, सावधान रहे मुंबईकर

Google News Follow

Related

भीड-भाड़ पर हाईकोर्ट की चेतावनी
मुंबई, लॉकडाउन में छूट के साथ ही लोग लापरवाह होकर घूम रहे हैं। मुंबई के मरीन ड्राईव, गेटवे ऑफ इंडिया और चौपाटियों पर भारी भीड़ पर चिंता जताते हुए बांबे हाईकोर्ट ने मुंबईकरों को कोरोना महामारी से आगाह किया है। अदालत ने कहा कि ऐसा न हो कर मुंबई को फिर कोरोना की दूसरी लहर की तरह संकट का सामना करना पड़े। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि एक बैठक के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वार नियुक्त किए गए विशेष कार्य दल का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर राहुल पंडित ने हमे बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर ने हमारे दरवाजे पर दस्तक दे दी है।
खंडपीठ ने कहा कि यदि कोरोना से बचाव को लेकर तय किए गए नियमों का पालन नहीं किया गया तो राज्य को बड़े खतरे का सामना करना पड़ सकता है। कम से कम अप्रैल 2022 तक देश को कोविड की गिरफ्त में नहीं आना चाहिए। खंडपीठ ने कहा कि अखबारों में जो तस्वीरे छप रही हैं। उसमें जुहू चौपाटी, गिरगांव चौपाटी व मरिन ड्राइव इलाके में काफी भीड़ दिख रही है। ऐसे में यदि सरकार ने भीड़ को नियंत्रित नहीं किया तो निश्चित तौर पर फिर से वही स्थिति आ सकती है जिसका हम अतीत में सामना कर चुके है।
हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश 30 सितंबर तक बढ़ाए
इस बीच खंडपीठ ने  हाईकोर्ट, राज्य निचली अदालत व न्यायाधिकरण की ओर से जारी किए गए अंतरिम आदेश की अवधि को 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। खंडपीठ ने कहा कि कोरोना की स्थिति को लेकर विशेषज्ञों की ओर से दी गई राय व आनेवाले समय में त्योहारों को देखते हुए अंतरिम आदेश की अवधि को 31 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाया जाता है। इसलिए न्याय हित में अंतरिम आदेश की अवधि बढ़ाई जा रही है। इस दौरान निष्कासन, नीलामी व ढांचे को गिराने को लेकर कोर्ट की ओर से जारी आदेश पर रोक रहेगी। इस दौरान खंडपीठ ने कहा कि अब सप्ताह में चार दिन हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई होगी। जबकि एक दिन ऑनलाइन सुनवाई की जाएगी। लेकिन हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश सीमित होगा।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,670फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें