महाराष्ट्र सरकार ने सुपर स्टोर व स्टोर में वाइन बेंचने की अनुमति देने का फैसला लिया है पर यह फैसले किसानों के हित के लिए नहीं बल्कि सरकार में बैठे लोगों ने अपने आर्थिक हित के लिए किया है। इसके लिए एक बड़ी डील हुई है। इस डील के लिए सरकार के करीबियों के साथ महाराष्ट्र के एक बड़े वाईन निर्माता ने विदेश में बैठक की थी। यह गंभीर आरोप विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लगाए हैं।
गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सुपर स्टोर व बड़े स्टोर में वाईन बेंचने की अनुमति देने का फैसला लिया गया था। विपक्ष इसकी आचोलना कर रहा है। अब इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। फडणवीस ने वाईन कंपनी और उसकी एजेंसी चलाने वाले सत्ताधारियों के फायदे के लिए यह फैसला लिया गया है। जबकि सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए शिवसेना सांसद-प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि सरकार ने यह फैसला किसानों के हित में लिया है। वाईन अंगूर जैसे फल से बनता है। इसका उत्पादन किसान करते हैं। इस लिए ज्यादा खपत से किसानों को ज्यादा लाभ होगा।
ये भी पढ़ें
सरकार ने विधान परिषद के सदस्यों की प्रस्तावित सूची देने से किया इंकार