बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए जाने जाने वाले महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी प्रवक्ता नवाब मालिक की पोलखोल जल्द होने वाली है। विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि नवाब मलिक रोज झुरझुरी छोड़ते हैं पर मैं दीवाली बाद बम फोदूँगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मलिक के अंडरवर्ड से संबंध हैं। इसके सबूत मैं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को सौपुंगा।
फडणवीस ने कहा कि मैं शीशे के घर मे नहीं रहता। जिसका दामाद ड्रग्स तस्करी में पकड़ा गया वह दूसरों पर ड्रग्स मामले में मिली भगत का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा की मलिक का दामाद ड्रग्स तस्करी मामले में 8 महीने जेल की हवा खाकर जमानत पर बाहर आया है। मलिक ने बहुत कोशिश की एनसीबी उनके दामाद के खिलाफ कमजोर चार्जशीट बनाये पर ऐसा नहीं हो सका इस लिए अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं। फडणवीस ने सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दीवाली बीतने का इंतजार कीजिए।
मलिक के अंडरवर्ड से संबंधों के सबूत मीडिया के सामने पेश करने के साथ साथ उनकी पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि मलिक ने शुरुआत कर दी है खत्म मैं करूँगा। मलिक के आरोपो को हास्यास्पद बताते हुए फडणवीस ने कहा कि चार साल पहले रिवर मार्च संस्था के लोग मुझ से मिलने आये थे। उस दौरान संस्था से जुड़े एक आदमी ने मेरे व मेरी पत्नी के साथ फोटो निकलवाये थे। अब 4 साल बाद एनसीबी ने उसे पकड़ा है तो मलिक उस फ़ोटो के आधार पर उससे मेरा नाम जोड़ रहे। मेरे साथ किसी के फोटो खिंचाने से ड्रग्स कनेक्शन बनता है तो नवाब मलिक का तो दामाद ही ड्रग्स तस्करी में पकड़ा गया है तो क्या हम पूरी एनसीपी को ड्रग्स रैकेट में शामिल बता दे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दिवाली से पहले फुलझड़ी छोड़ कर नवाब मलिक आवाज कर रहे हैं। उन्होंने फुलझड़ी जलाई है, अब बम तो फटेगा. अब नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड के साथ क्या संबंध हैं, इसके सबूत मैं मीडिया को भी दूंगा और उनकी पार्टी के प्रमुख शरद पवार को भी दूंगा। नवाब मलिक के आरोपों को देवेंद्र फडणवीस ने हास्यास्पद बताया।