क्या आर्यन खान NCB से किया अपना वादा निभा पाएंगे? ली यह कसम

एनसीबी और स्वयंसेवी संस्थाओं की काउंसलिंग में आर्यन ने जेल से बाहर आने पर ड्रग्स नहीं लेने की खाई कसम 

क्या आर्यन खान NCB से किया अपना वादा निभा पाएंगे? ली यह कसम

मुंबई। ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने कसम खाई है कि जेल से बाहर निकलने पर कभी भी ड्रग्स नहीं लूंगा। आर्थर जेल में बंद आर्यन खान की एनसीबी और एनजीओ द्वारा काउंसलिंग की जा रही है। काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने कहा कि ”कसम खाता हूं कि जेल से बाहर निकलने के बाद ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगाऊंगा।”  बताया जा रहा है कि अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने गरीबों और निचले तबके के लिए काम करने की भी इच्छा जताई है। बता दें कि आर्यन खान को जेल में खाने पीने के लिए शाहरुख़ खान द्वारा 4500 रुपये का मनी आर्डर भेजा गया गया।जिससे आर्यन जेल की कैंटीन अन्य चीजें खरीद सकते हैं।

दो NGO के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा एनसीबी के कार्यालय और आर्थर रोड जेल में जाकर आर्यन और क्रूज में अरेस्ट किए गए अन्य सात लोगों की काउंसिलिंग की जा रही है अधिकारियों के मुताबिक इसी काउंसिलिंग के दरम्यान आर्यन खान ने देश के एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह अपनी आगे की ज़िंदगी बिताने की इच्छा जताई है। आर्यन और अन्य सातों लोग 30 साल से कम उम्र के ही हैं। उन्हें ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलाने के लिए एनजीओ की ओर से मदद की जा रही है। इन युवाओं को समीर वानखेड़े सहित एनसीबी के अन्य अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से ड्रग्स के दुष्परिणाम बताए जा रहे हैं।
इससे व्यक्ति, समाज और देश को होने वाले नुकसान को लेकर उन्हें जागरुक किया जा रहा है। ऐसा कर के उन्हें ड्रग्स से दूर रहने की नसीहत दी जा रही है। यह एनसीबी की कार्य पद्धति का एक हिस्सा है। अधिकारियों के मुताबिक इस काउंसिलिंग में आर्यन खान बहुत अच्छा रेस्पॉन्स दे रहे हैं। वे हर बात बहुत गौर से सुनते हैं। उन बातों पर अपनी राय भी जाहिर करते हैं और सुधरने की इच्छा जताते हैं। आर्यन खान काउंसिलिंग के दरम्यान अधिकारियों और एनजीओ कार्यकर्ताओं की बातों को बेहद ध्यान से सुनते हैं। उनके दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं। बता दें कि  गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान के जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था और उसे 20 अक्टूबर तक के के लिए जेल भेज दिया। फ़िलहाल आर्यन आर्थर रोड जेल में हैं।

Exit mobile version