मुंबई। मुंबई की अदालत ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत आठ लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एनसीबी को पूछताछ के लिये बहुत मौका मिल चुका है। अब इस मामले की अगली सुनवाई स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक एनसीबी ने कोर्ट से मांग की है कि आर्यन खान और उनके दोनों साथियों की कस्टडी 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी जाए। एनसीबी ने बताया कि इस केस में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। नया अरेस्ट अचित कुमार का हुआ है जिसे आर्यन खान के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने दलील दी है कि अभी और रेड हो सकती हैं और इस वक्त जो गिरफ्तार लोग हैं उनका नए गिरफ्तार किए लोगों से आमना-सामना होगा, इसलिए इनकी कस्टडी बढ़ा दी जाए। रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने कोर्ट में कहा कि पहले गिरफ्तार हुए 8 लोगों के साथ अचित कुमार का आमना-सामना होना इस केस की जांच के लिए जरूरी है। वहीं कोर्ट ने अचित कुमार को 9 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में दिया है।
वहीं आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने दलील दी कि आर्यन खान को क्रूज पर ग्लैमर को जोड़ने के लिए बुलाया गया था। वकील का कहना था कि क्रूज में 1300 लोग थे , लेकिन सिर्फ आठ लोग को ही गिरफ्तार किया गया। वहीं अरबाज मर्चेंट के वकील ने एक याचिका दायर कर सीसीटीवी की फुटेज की जांच की मांग की है ।