गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी,6 शव बरामद 13 ढेर

गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी,6 शव बरामद 13 ढेर

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस बल के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में शुक्रवार को 13 नक्सली मारे गए, जबकि 6 के शव बरामद किये गए हैं. यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल के हवाले से दी है।

महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार तड़के एटापल्ली के पयडी-कोटमी जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई। जिले के एटापल्ली के वन क्षेत्र से शुक्रवार को कम से कम 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जहां महाराष्ट्र पुलिस की सी -60 इकाई और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल के अनुसार, ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी और संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया होगा।
#UPDATE | At least 13 Naxals were neutralized in a police operation in the forest area of Etapalli, Gadchiroli, says Sandip Patil, DIG Gadchiroli#Maharashtra

— ANI (@ANI) May 21, 2021

 

2019 में नक्सलियों ने किया था बड़ा विस्फोट 

बता दें कि 1 मई ,2019 में नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले में ही बड़ा विस्फोट किया था। जिसमें 15 पुलिस कर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी। उस समय इस हमले को लेकर हो हल्ला भी मचा था. उस दौरान जिस जगह पर नक्सलियों ने विस्फोट किया था वहां बहुत बड़ा  गड्डा बन गया था। नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी। विस्फोट में मारे गए लोगों में वाहन चालक भी शामिल थे। धमाका पुलिसकर्मियों के वाहन के कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंचते ही हुआ था।  यह हमला उस समय हुआ था जब महाराष्ट्र दिवस मनाने की तैयारी हो रही थी.

Exit mobile version